---विज्ञापन---

Chhattisgarh: चलती स्कूल वैन में लगी आग; 7 बच्चों की जान बाल-बाल बची, ड्राइवर फरार

बिलासपुर: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में शुक्रवार सुबह एक बड़ा हादसा टल गया, जब 7 बच्चों को स्वामी आत्मानंद स्कूल लेकर जा रही चलती वैन में आग लग गई। यह घटना तखतपुर थाना क्षेत्र की है। सभी बच्चों को बाहर निकालकर ड्राइवर फरार हो गया। वैन छोड़कर भाग निकला ड्राइवर घटना उस वक्त हुई जब सुबह […]

Edited By : Shailendra Pandey | Updated: Sep 22, 2023 13:43
Share :
Bilaspur School Van Fire, Chhattisgarh School Van Fire, Bilaspur School Van Accident, School Van Fire News, Bilaspur News, Chhattisgarh News

बिलासपुर: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में शुक्रवार सुबह एक बड़ा हादसा टल गया, जब 7 बच्चों को स्वामी आत्मानंद स्कूल लेकर जा रही चलती वैन में आग लग गई। यह घटना तखतपुर थाना क्षेत्र की है। सभी बच्चों को बाहर निकालकर ड्राइवर फरार हो गया।

वैन छोड़कर भाग निकला ड्राइवर

घटना उस वक्त हुई जब सुबह करीब 10 बजे ये वैन बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी। तभी तखतपुर मेन रोड पर चलती वैन में अचानक आग लग गई। जिसके बाद ड्राइवर ने गाड़ी रोक दी और बच्चों को बाहर निकालने लगा। इस दौरान 14 साल की बच्ची आराध्या केशरवानी झुलस गई। बाकी सभी बच्चे सुरक्षित हैं। घटना के बाद ड्राइवर वैन छोड़कर भाग निकला। वैन में आग देखकर आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। उन्होंने झुलसी बच्ची को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें-रायपुर पुलिस ने पकड़े तस्कर; पौने 3 करोड़ की चांदी बरामद, तीन गिरफ्तार

पेट्रोल पाइप फटने से लगी आग

आसपास के लोगों ने आराध्या के परिजनों को वैन में आग लगने से आराध्या के झुलसने की जानकारी दी। सूचना मिलते ही घबराए परिजन आनन-फानन में अस्पताल पहुंचे। बच्ची की हालत सामान्य है। बताया जा रहा है कि पेट्रोल पाइप फटने के बाद वैन में आग लगी, जिसकी वजह से आग की लपटें तेजी से फैलने लगी। अगर आग ज्यादा भड़कती तो बड़ी घटना हो सकती थी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

---विज्ञापन---

HISTORY

Edited By

Shailendra Pandey

First published on: Sep 22, 2023 01:43 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें