Chhattisgarh Maa Mahamaya Airport Darima: छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय सरकार प्रदेश के विकास के लिए लगातार काम कर रही हैं। इसके साथ ही साय सरकार प्रदेश के लोगों के जीवन को भी बेहतर बनाने पर काम कर रही है। इसमें केंद्र सरकार भी राज्य सरकार की पूरी मदद कर रही है। इसी के तहत आज छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में बने मां महामाया एयरपोर्ट दरिमा का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों से शुभारंभ किया जाएगा। राज्य के विकास की नई उड़ान भरने के लिए मां महामाया एयरपोर्ट दरिमा पूरी तरह से तैयार है।
आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र सरगुजा की बहुप्रतीक्षित मांग होगी पूरी, जुड़ेगा हवाई सेवा से, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी मां महामाया एयरपोर्ट दरिमा का करेंगे वर्चुअल लोकार्पण#संवर_रहा_छत्तीसगढ़ #VishnuKaSushasan #ModiKiGuarantee #SushasanKaSuryoday #CMOChhattisgarh @MoCA_GoI pic.twitter.com/LzHuXmGtCr
---विज्ञापन---— Surguja (@SurgujaDist) October 19, 2024
पीएम मोदी करेंगे एयरपोर्ट का वर्चुअल शुभारंभ
जानकारी के अनुसार पीएम मोदी रविवार दोपहर 4 बजे वाराणसी से इस एयरपोर्ट का वर्चुअल शुभारंभ करेंगे। यह एयरपोर्ट पीएम नरेन्द्र मोदी की रीजनल कनेक्टिविटी स्किम का एक अहम हिस्सा है। इस योजना का उद्देश्य छोटे शहरों और दूरदराज के इलाकों को हवाई रास्ते के जरिए जोड़ना है। मां महामाया एयरपोर्ट दरिमा छत्तीसगढ़ के उत्तरी हिस्से के लोगों के लिए विकास के नए रास्ते खोलेगा। इस एयरपोर्ट पर 19 और 72 सीटर फ्लाइट की सर्विस शुरू की जाएगी। इससे आम लोगों को यात्रा में सुविधा मिलेगी, वहीं राज्य में व्यापार और टूरिज्म को भी बढ़ावा मिलेगा।
यह भी पढ़ें: CG: 300 दिनों तक आंदोलन बाद भी खाली थे जिनके हाथ, CM विष्णुदेव साय ने पूरी की उनकी मांग
क्या बोले सीएम विष्णुदेव साय
मां महामाया एयरपोर्ट को लेकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि यह एयरपोर्ट सिर्फ एक नया हवाई अड्डा नहीं है, बल्कि छत्तीसगढ़ के दूरस्थ इलाकों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने की एक कोशिश है। इस एयरपोर्ट से स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी और क्षेत्र के विकास के लिए नए रास्ते खुलेंगे। यह एयरपोर्ट सरगुजा के लोगों के लिए सिर्फ यात्रा करने का नया जरिया नहीं है, बल्कि छत्तीसगढ़ की आर्थिक और सामाजिक विकास का एक नया अध्याय है। इस एयरपोर्ट के जरिए छत्तीसगढ़ की प्रगति को नई ऊंचाई मिलेगी।