Chhattisgarh IED Blast: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में नक्सलियों ने IED विस्फोट किया। इस विस्फोट में 2 मजदूरों की मौत हुई और एक घायल हो गया। यह विस्फोट छोटे डोंगर पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले एरिया में सुबह करीब साढ़े 7 बजे हुआ। नारायणपुर के पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा ने बताया कि 3 मजदूर रायपुर से लगभग 350 किलोमीटर दूर पहाड़ी पर आमदई घाटी में लोहे की खदान में काम करने जा रहे थे। इस दौरान रास्ते में विस्फोट हो गया।
नक्सली कर रहे हैं खदान का विरोध
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जयासवाल नेको इंडस्ट्रीज लिमिटेड को आमदई घाटी में लौह अयस्क खदान आवंटित हुई थी, लेकिन लंबे समय से नक्सली इसका विरोध कर रहे हैं। पुलिस ने आशंका जताई है कि काम पर जाते वक्त मजदूर पहले से प्लांट किए गए IED की चपेट में आ गए और विस्फोट हो गया। उन्होंने कहा कि विस्फोट स्थल पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। इलाके में तलाशी अभियान भी जारी है।
Chhattisgarh | One villager was killed, and another is missing in an IED blast carried out by Naxalites in the Chhotadongar police station area of Narayanpur district. A search operation is currently underway in the area: Narayanpur Police
---विज्ञापन---— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) November 24, 2023
पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा के अनुसार, मृतकों की पहचान नारायणपुर जिला निवासी रितेश गागड़ा और श्रवण गागड़ा के रूप में हुई है। घायल मजदूर का नाम उमेश राणा है। घायल को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पहले भी हुई ऐसी घटना
बता दें कि इससे पहले 17 नवंबर को आईईडी की चपेट में आने से सीआरपीएफ का एक जवान शहीद हो गया था। जवान आकर गरियाबंद में चुनाव की सुरक्षा में मौजूद था। इसके अलावा छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के बॉर्डर पर स्थित बीजापुर जिला में एक ग्रामीण आईईडी की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया था। इस दौरान धर्माराम गांव में चंद्रया सपका नाम का ग्रामीण मछली पकड़ने गया था और वापसी आते समय वह जंगल के रास्ते अपने घर जा रहा था। तभी वह आईईडी की चपेट में आ गया।