---विज्ञापन---

‘समाज की बेहतरी के लिए युवाओं में सेवा और मानवता की भावना जरूरी’, समारोह में बोले छत्तीसगढ़ के राज्यपाल

Chhattisgarh Governor Ramen Deka: छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमेन डेकाभारतीय रेडक्रॉस सोसायटी दुर्ग की तरफ से आयोजित जूनियर रेडक्रॉस ट्रेनिंग सह सद्भावना शिविर के समापन समारोह शामिल हुए।

Edited By : Pooja Mishra | Updated: Oct 23, 2024 13:23
Share :
Chhattisgarh Governor Ramen Deka (1)

Chhattisgarh Governor Ramen Deka: छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय सरकार प्रदेश के विकास के लिए लगातार काम कर रही है। इसी के तहत रायपुर में भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी दुर्ग की तरफ से आयोजित जूनियर रेडक्रॉस ट्रेनिंग सह सद्भावना शिविर के समापन समारोह हुआ। इस समारोह में प्रदेश के राज्यपाल रमेन डेका भी शामिल हुए। समारोह को संबोधित करते हुए राज्यपाल डेका ने कहा कि युवाओं में सेवा और मानवता की भावना होनी चाहिए। इससे ही वह समाज की बेहतरी में योगदान दे सकेंगे।

---विज्ञापन---

यंग वॉलिंटियर का समर्पण

अपने संबोधन में राज्यपाल रमेन डेका ने इस कार्यक्रम के खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि रेडक्रास के इस महत्त्वपूर्ण कार्यक्रम का हिस्सा बनने वाले यंग वॉलिंटियर के समर्पण और सेवा भावना को नमन है। ये युवा देश के भविष्य हैं और समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी समझते हैं। रमेन डेका ने बताया कि रेडक्रॉस न सिर्फ लोगों को मेडिकल सर्विस और इमरजेंसी में मदद करने गुण सिखाता है, बल्कि यह युवाओं को मानवता के प्रति आपकी संवेदनशीलता और सेवा भावना को मजबूत बनाता है। ये ट्रैनिंग कैम्प युवाओं को न केवल बेहतर स्किल सिखाता है, बल्कि जीवन में उनके आदर्शों आकार भी देता है। जिससे समाज में शांति, सद्भावना और एकता को बढ़ावा मिलता है।

यह भी पढ़ें: ‘अदिवासी क्षेत्रों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है छत्तीसगढ़ सरकार’, बैठक में बोले CM विष्णुदेव साय

राज्यपाल की युवाओं को सलाह

राज्यपाल ने आगे कहा कि आज के समय में दुनिया कई गंभीर चुनौतियों से जूझ रही हैं। ऐसे में इस शिविर में युवाओं को इमरजेंसी हेल्प, फर्स्ट मेडिकल सर्विस और आपदा प्रबंधन से जुड़े ट्रेनिंग दी जाएगी। साथ ही उन्हें समाज में मानवता, शांति और सहयोग की भावना को बढ़ावा देना, सामुदायिक विकास, सामाजिक समरसता और नैतिक मूल्यों के बारे में बताएंगे। यह शिविर युवाओं को एक बेहतर नागरिक बनने के लिए प्रेरित करता है। उन्होंने युवाओं से कहा कि आप यहां से जो कुछ भी सीखकर जाएंगे। वह सभी बाते अपने परिवार और दोस्तों को भी जरूर सीखाएं।

HISTORY

Written By

Pooja Mishra

First published on: Oct 23, 2024 11:36 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें