CG Finance Minister OP Choudhary Guided Agniveer Candidates: छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय सरकार प्रदेश के युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। इसी सिलसिले के तहत प्रदेश के वित्त मंत्री ओ पी चौधरी उन युवाओं के बीच गए, जिन्होंने हाल ही में अग्निवीर भर्ती की लिखित परीक्षा पास की है। वित्त मंत्री ओ पी चौधरी ने इन अभ्यर्थियों से मिलकर उन्हें उचित मार्गदर्शन दिया। वित्त मंत्री ने अभ्यर्थियों से कहा कि लिखित परीक्षा के बाद फिजिकल टेस्ट काफी महत्वपूर्ण पड़ाव है, जिसके लिए सही ट्रेनिंग बहुत जरूरी है।
रायगढ़ जिले के अभ्यर्थियों को अग्निवीर भर्ती की लिखित परीक्षा में चयन के लिए हार्दिक बधाई। उन्हें फिजिकल टेस्ट के लिए जिला प्रशासन की ओर से विशेष ट्रेनिंग दी जाएगी, जिसमें निशुल्क प्रशिक्षण और सुविधाएँ शामिल होंगी। सभी सफल अभ्यर्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं। pic.twitter.com/2ObADhxDfP
---विज्ञापन---— OP Choudhary (@OPChoudhary_Ind) July 9, 2024
महत्वपूर्ण पड़ाव है फिजिकल टेस्ट
वित्त मंत्री ओ पी चौधरी ने अग्निवीर के अभ्यर्थियों से कहा कि वह जिला प्रशासन द्वारा दी जाने वाली ट्रेनिंग की व्यवस्था का पूरा लाभ उठा सकते हैं और चयन परीक्षा में अपना 100 प्रतिशत दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि फिजिकल टेस्ट के मापदंडों के अनुसार सही ट्रेनिंग बहुत जरूरी है, इससे आप न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक रूप से भी मजबूत बनेंगे। इसके साथ आप फिजिकल टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। इसके साथ मंत्री ने बताया कि प्रशासन की तरफ से अग्निवीर में स्लेक्ट होने वाले अभ्यर्थियों के लिए ट्रेनिंग मॉड्यूल तैयार किया जा रहा है। इस ट्रेनिंग मॉड्यूल में अभ्यर्थियों के रहने और खाने निःशुल्क इंतजाम किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: ‘प्रदेश के विकास में नहीं होगी पैसों की कमी’, बेलतरा में बोले डिप्टी सीएम अरुण साव
वित्त मंत्री का अधिकारियों को निर्देश
वित्त मंत्री ओ पी चौधरी ने अधिकारियों को अभ्यर्थियों के प्रोटीन रिच खाना खाने की व्यवस्था और ट्रेनिंग के लिए जूते- ट्रैकसूट आदि का भी इंतजाम करने का भी निर्देश दिया है। इसके अलावा वित्त मंत्री ने प्रदेश के सभी स्कूल कॉलेज में अग्निवीर भर्ती की तैयारी के लिए जरूरी किताबों का हर ब्लॉक के स्कूल और कालेजों में बांटने के निर्देश दिए है।