Chhattisgarh Election: छत्तीसगढ़ में साल के अंत तक विधानसभा के चुनाव होने हैं। इसके लिए पार्टियां तैयारियों में जुट गई हैं। कांग्रेस और भाजपा लगातार बैठक कर रहे हैं। कांग्रेस की बीती रात सीएम हाउस में हाई लेवल मीटिंग हुई। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निवास पर यह बैठक करीब 7 घंटे तक चली।
बैठक में सीएम भूपेश बघेल, कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी सेलजा, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, मंत्री रविंद्र चौबे, ताम्रध्वज साहू, मोहम्मद अकबर समेत सीनियर नेता मौजूद रहे। वहीं कई मंत्री और मंडल, आयोग के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सदस्य भी मौजूद रहे।
बैठक खत्म होने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मीडिया से चर्चा में कहा कि ये बैठक आगामी विधानसभा चुनाव की चर्चा को लेकर की गई। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष सहित बाकी नेता भी मौजूद रहे। इसके साथ ही मीडिया के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि निगम, मंडल और आयोग में पदाधिकारियों को रिपीट करने या मौका देने का निर्णय समय आने पर पार्टी करेगी। यह केवल मीडिया में ही चर्चा का विषय है।