Naxalites stopping voters from voting: देश के 5 चुनावी राज्यों में नवंबर माह की शुरुआत होते ही चुनाव का आगाज भी हो चुका है, जिसके चलते आज यानी 7 नवंबर को देश के दो चुनावी राज्यों (छत्तीसगढ़ औऱ मिजोरम) में सुबह से मतदान चल रहा है, ऐसे में दोनों राज्यों में चुनाव को सुविधापूर्ण कराने के लिए जिला प्रशासन की ओर से मतदान केंद्रों पर सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाओं को लेकर कड़े इंतजाम किए गए हैं। वहीं, इस बीच छत्तीसगढ़ में वोटिंग के बीच पुलिस और नक्सलियों के बीच गोलीबारी का मामला सामने आया है। आपको बता दें कि इस घटना में किसी के भी हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है।
बंडा इलाके में हुई मुठभेड़, मतदान करने से रोक रहे थे नक्सली
Chhattisgarh | Naxals fired at DRG personnel deployed for outer cordon around 2 kilometres away from Banda polling station this morning. The security forces retaliated and the firing from naxals’ side stopped after 10 minutes. All the jawans are safe and voting is underway: Sukma…
---विज्ञापन---— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) November 7, 2023
मिली जानकारी के अनुसार, गोलीबारी से जुड़ी ये घटना कोंटा थाना क्षेत्र के बांदा इलाके में हुई है। बताया जा रहा है कि बंडा इलाके में स्थित सुकमा और सिंगाराम के जंगल में नक्सलियों ने गोले दागे गए। इसके साथ ही ये भी कहा जा रहा है कि नक्सली वहां से वोटिंग के लिए आने जाने वाले मतदाताओं को रोकने की कोशिश कर रहे थे। हालांकि, घटना के बाद इलाके में भारी संख्या में CRPF और DRG की टीमों को तैनात कर दिया गया है और साथ ही इस गोलीबारी की घटना में किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं आई है।
यह भी पढ़ें: अलीगढ़ में ‘आतंक की शपथ’ लेकर यूपी को दहलाना चाहते थे AMU के छात्र, ISIS की खौफनाक साजिश के खुले राज
डीआरजी जवानों पर नक्सलियों ने की फायरिंग
पुलिस औऱ नक्सलियों के बीच हुई फायरिंग को लेकर बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ के सुकमा में बांदा मतदान केंद्र से करीब दो किलोमीटर दूर बाहरी घेरे में तैनात DRG के जवानों पर नक्सलियों की ओर से फायरिंग की गई, जिसमें सुरक्षा बलों की ओर से भी जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की गई। सुकमा पुलिस ने बताया घटना को लेकर बताया कि गोलीबारी के 10 मिनट बाद नक्सलियों ने फायरिंग बंद कर दी। सभी जवान सुरक्षित हैं और सुरक्षित मतदान जारी है।
यह भी पढ़ें: वायु प्रदूषण के चलते दिल्ली NCR की स्थिति बेहद ‘गंभीर’, 440 के पार दर्ज हुआ AQI रिकॉर्ड
छत्तीसगढ़ में 11 बजे तक हुआ 22.97 फीसदी मतदान
आपको बताते चलें कि छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव 2023 के पहले चरण का मतदान चल रहा है, इस पहले चरण में 20 सीटों पर मतदान हो रहा है। इसके साथ ही आपको बता दें कि इन 20 सीटों में छत्तीसगढ़ के कई दिग्गजों का भविष्य दांव पर लगा है। मिली जानकारी के अनुसार, सुबह 11 बजे तक छत्तीसगढ़ में 22.97 फीसदी मतदान हो चुका है।