Durg Swachhata Abhiyan: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले की पुलिस रक्षा टीम ने महिलाओं और बेटियों को स्वच्छ वातावरण देने के लिए आज रात जयंती स्टेडियम और उनके आसपास के उन क्षेत्रों में सरप्राइज चेकिंग की जहां पर रोजाना असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा होता है। इस अभियान के तहत कंट्रोल रूम से अपनी टीम के साथ रवाना हुई डीएसपी शिल्पा साहू ने जयंती स्टेडियम ग्राउंड के सामने पहुंचकर ताबड़तोड़ कार्रवाई की।
खुद को सुरक्षित महसूस कर सकें महिलाएं
दुर्ग जिले की डीएसपी शिल्पा ने अपने इस अभियान का नाम ‘स्वच्छता अभियान’ रखा है। उन्होंने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य है कि शहर की बहन-बेटियों और महिलाओं को एक ऐसा स्वच्छ वातावरण मिल सके, जिसमें वह खुद को सुरक्षित महसूस कर सकें। उन्होंने कहा कि वे और उनकी टीम लगातार ऐसी सरप्राइज चेकिंग करती रहेंगी।
यह भी पढ़ें-Chhattisgarh: नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के लिए चुनाव आयोग ने कसी कमर, 12000 बूथों पर CCTV से की जाएगी निगरानी
अधिकांश युवक नाबालिक
जब पुलिस की टीम जयंती स्टेडियम पहुंची तो वहां पर कई युवक-युवतियां खुलेआम बैठकर शराब पीते पकड़े गए तथा इस दौरान कुछ जोड़े आपत्तिजनक स्थिति में भी पाए गए, इनमें से अधिकांश नाबालिक थे, जिन्हें समझा कर छोड़ा गया। वहीं, कई युवा पुलिस की टीम को आता देख शराब भरे गिलास को छोड़कर भाग निकले।
इस अभियान में पुलिस की टीम ने ताबड़तोड़ कार्रवाई की है, साथ ही डीएसपी शिल्पा ने बच्चों के मां-बाप से भी अपील की है कि वह अपने बच्चों नजर रखें और उन्हें अच्छे-बुरे के बारे में भी समझाएं।