Chhattisgarh Deputy CM Vijay Sharma: छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय सरकार द्वारा प्रदेश के विकास के लिए लगातार काम किया जा रहा है। इसी के तहत प्रदेश के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा बीते दिन कबीरधाम जिले के सहसपुर लोहारा विकासखंड के ग्राम जरहाटोला में पहुंचे। यहां उन्होंने ग्राम जरहाटोला समेत जामगांव, आमगांव, तिलईभाट, और पेड्रीतराई के लोगों से सीधा संवाद किया। इस दौरान डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने सभी लोगों की मांग, परेशानी और शिकायतों को पूरे ध्यान से सुना और उनके जल्द समाधान का आश्वासन दिया। इस दौरान डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने 80 लाख रुपये के विकास कार्यों की घोषणा भी की। डिप्टी सीएम ने कई विकास कार्यो की घोषणा ग्राम वासियों की मांग पर की।
जिला कबीरधाम के विकासखंड लोहारा के ग्राम जरहाटोला दलसाटोला, तिलईभाट, बामहन टोला में जनसंपर्क कर ग्रामवासियों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुन उसके निराकरण हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया। pic.twitter.com/O04tXjj4pu
---विज्ञापन---— Vijay sharma (@vijaysharmacg) September 10, 2024
ग्रामीण क्षेत्रों का विकास
इस दौरान लोगों से बात करते हुए डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि विष्णुदेव साय सरकार का उद्देश्य राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों के विकास को सुनिश्चित करना है। उन्होंने आगे कहा कि ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान राज्य सरकार प्राथमिकता के साथ कर रही है। इसके साथ सभी बुनियादी सुविधाओं में सुधार लाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: ‘छोटा सा कार्टून कह देता है बड़ी बात’, कार्टून फेस्टिवल में बोले CM विष्णुदेव साय
80 लाख रुपये के विकास कार्यों की घोषणा
डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने जनसंपर्क के दौरान गांव के लोगों की मांग को पूरा करते हुए ग्राम जामगांव में सामुदायिक भवन के लिए 10 लाख रुपये, सीसी रोड के लिए 5 लाख रुपये, प्राथमिक शाला में किचन शेड के लिए 3 लाख रुपये और ज्योति कलश कक्ष निर्माण के लिए 3 लाख रुपये की घोषाणा की। उन्होंने ग्राम जरहाटोला गोठान समतलीकरण 5 लाख रुपये, सांस्कृतिक मंच के लिए 5 लाख रुपये, बीएमडब्लू रोड जरहटोला से खलेवारा खार तक और नरेगा से पुलिया निर्माण कार्य की घोषणा की। ग्रामीणों से सीधा संवाद करते हुए डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने लोगों को सरकार की योजनाओं और विकासात्मक पहलुओं के बारे में बताया।