CG Deputy CM Arun Sao on Kolkata Rape and Murder Case: कोलकाता मेडिकल कॉलेज में लेडी डॉक्टर के रेप और हत्या के मामले को लेकर पूरे देश में प्रदर्शन जारी है। हर कोई इस घटना और इस पुलिस की सुस्त कार्रवाई की कड़ी निंदा कर रहा हैं। ऐसे में इसी बीच छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने भी इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है, उन्होंने इस वारदात को दुर्भाग्यजनक बताया है। इसके साथ ही उन्होंने दोषियों पर कठोर कार्रवाई की मांग की है। इस दौरान उन्होंने ममता बनर्जी पर जमकर हमला बोला है।
#WATCH | Kolkata’s RG Kar Medical College and Hospital rape-murder case: Chhattisgarh Deputy CM Arun Sao says, “The incident at Kolkata Medical College is a very unfortunate, shameful and the role of the state government and Chief Minister Mamata Banerjee after that incident is… pic.twitter.com/0YxuTb4swP
— ANI (@ANI) August 21, 2024
ममता बनर्जी पर कसा तंज
कोलकाता डॉक्टर रेप और मर्डर केस को लेकर डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि यह बहुत ही दुर्भाग्यजनक और शर्मसार करने वाली घटना है। इसके बाद राज्य सरकार की भूमिका रही, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की भूमिका रही वह तो घटना से भी ज्यादा बहुत निंदनीय है। डिप्टी सीएम अरुण साव ने ममता बनर्जी पर तंज कसते हुए कहा कि खुद किसी बेटी होकर एक डॉक्टर बेटी के साथ जो इतनी बड़ी घटना हुई, इतना बड़ा घिनौना अपराध हुआ, वह ठीक नहीं है। इस मामले दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
यह भी पढ़ें: महादेव बेटिंग ऐप की जांच को लेकर गृह मंत्री विजय शर्मा का बड़ा ऐलान
जन समस्या निवारण शिविर
इस दौरान डिप्टी सीएम अरुण साव ने नगरीय निकायों में लगने वाले जन समस्या निवारण शिविर पर भी बात की। उन्होंने कहा कि 27 जुलाई से 10 अगस्त तक जन समस्या निवारण पखवाड़ा मनाया गया। 1,30,000 आवेदन मिले हैं, इसमें से 37 प्रतिशत यानी 48,000 आवेदनों का निराकरण मौके पर ही दिया गया है।