Chhattisgarh CM Vishnudev Sai: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय अक्सर ही प्रदेश की लोगों के साथ दिखते हैं। हाल ही में वह अपने गृहग्राम बगिया पहुंचे, यहां उन्होंने बगिया स्व-समूह की महिलाओं से मुलाकात की। इसके साथ ही स्व-समूह की महिलाओं द्वारा किए जा रहे काम की जानकारी ली, जिसके लिए सीएम साय ने उनकी काफी तारीफ भी की। सीएम विष्णुदेव साय ने स्व-समूह की तारीफ करते हुए इन समूहों में अधिक से अधिक महिलाओं को जोड़ने के लिए कहा है।
अब “जशपुर ब्राण्ड ” के नाम से होगी जशपुर की बहनों द्वारा बनाए उत्पादों की बिक्री
---विज्ञापन---मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने महिला स्व सहायता समूहों के कार्यों की तारीफ करते हुए कहा आप सब जशपुर का नाम रोशन कर रही हैं। मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि स्व-सहायता समूहों में महिलाओं को अधिक… pic.twitter.com/Ppk3HdD8GP
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) February 10, 2024
---विज्ञापन---
सीएम साय ने की स्व-समूह की महिलाओं की तारीफ
सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि स्व-सहायता समूहों में महिलाओं को अधिक से अधिक जुड़ना चाहिए, इससे महिलाओं को रोजगार मिलेगा और वह आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर हो सकेंगी। इसके साथ ही सीएम साय ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा स्व-सहायता समूहों के उत्पादों की मार्केटिंग के लिए खास पहल की जा रही है। इसके लिए जशपुर ब्रांड के नाम से एक वेबसाइट बनाई गई है, जिसके जरिए इन उत्पादों की बिक्री आसान हो रही है। स्व-सहायता समूह की महिलाओं ने बताया कि उनके समूहों द्वारा कोदो, इमली चाय, महुआ, माउथ फ्रेशनर, चावल, हर्रा और टाऊ कटहल आदि बनाने का काम किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: मांदर की ताल पर झूमे छत्तीसगढ़ CM विष्णुदेव साय, आदिवासियों के साथ नाचते-गाते और ढोलक बजाते देखें वीडियो
युवाओं को मिल रहे बेहतरीन मौके
इसके साथ ही छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा जनहित में संचालित कल्याणकारी कार्यक्रमों से लोगों को आगे बढ़ने के लिए अच्छे मौके दे रही है। इन कार्यक्रमों के जरिए लोगों को रोजगार और स्व-रोजगार के बेहतरीन मौके पर मिल रहे हैं। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय कहना है कि शिक्षा के साथ ही कृषि की उन्नति और विकास करने से लोगों को रोजगार और स्वरोजगार के शानदार मौके मिल रहे हैं और इससे पूरा समाज मजबूत हो रहा है।