Chhattisgarh CM Vishnudev Sai: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय प्रदेश के युवाओं के विकास के लिए लगातार काम कर रही हैं। इसके लिए साय सरकार के राज्य में कई योजनाएं चला रही है। इन योजनाएं के तहत प्रदेश के युवाओं को आज के रोजगार से जुड़ी स्किल सिखाने और स्वरोजगार के लिए मदद की जाती है। इसी कड़ी के तहत सीएम विष्णुदेव साय ने बीते दिन प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक की। इस बैठक में सीएम विष्णुदेव साय ने विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रदेश के खिलाड़ियों को हाउस ट्रेनिंग, पढ़ाई और अच्छे कपड़े के साथ विश्वस्तरीय खेल सुविधाएं देने को कहा है।
राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग की समीक्षा बैठक।
---विज्ञापन---📍मुख्यमंत्री निवास, रायपुर@tankramvermabjp pic.twitter.com/StCuOHyigF
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) September 27, 2024
---विज्ञापन---
सीएम साय का अधिकारियों को निर्देश
इस बैठक में सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ में फेमस 8-10 खास खेलों को सिलेक्ट करके खिलाड़ियों को हाउस ट्रेनिंग, पढ़ाई और अच्छे कपड़े के साथ वर्ल्ड लेवल खेल सुविधाएं। राज्य के खिलाड़ी नेशनल और इंटरनेशनल स्पोर्ट्स कॉम्पिटिशन में मेडल जीते और इसी लक्ष्य के साथ राज्य के खेल सुविधाओं के विस्तार पर काम किया जाए। राज्य की खेल प्रतिभाओं को विश्व पटल पर लेकर जाना ही हमारी सरकार का लक्ष्य है।
यह भी पढ़ें: पुलिस में निकली बंपर नौकरी, सब-इंस्पेक्टर से लेकर टाइपिस्ट तक, यहां देखें 300 पदों की पूरी लिस्ट
कैसा है प्रदेश का स्पोर्ट्स इंफ्रांस्कचर
सीएम विष्णुदेव साय ने अधिकारियों को प्रदेश में मौजूद स्पोर्ट्स इंफ्रांस्कचर की जानकारी लेने का निर्देश दिया है। सीएम साय ने आगे कहा कि राज्य के युवाओं में खेल प्रतिभाओं कमी नहीं है चाहे सरगुजा से लेकर बस्तर तक देख लो। राज्य सरकार को बस इन प्रतिभा को निखारने की जरुरत है। इसके लिए सीएम साय ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि केन्द्रीय स्तर पर मंजूरी के लिए भेजे प्रस्ताव की जानकारी सूचीबद्ध तरीके उपलब्ध कराई जाए।