Chhattisgarh CM Vishnudev Sai: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सरकार में आने के बाद लगातार प्रदेश के विकास पर काम कर रहे हैं। इसी तहत वह राज्य के अलग अलग क्षेत्रों का दौरा भी रहे हैं। अपने हर एक दौरे पर सीएम विष्णुदेव साय क्षेत्र के लोगों को विकास कार्यों की सौगात दे रहे हैं। इसी के तहत सीएम विष्णुदेव साय 4 अक्टूबर को दन्तेवाड़ा जिले के प्रवास में रहेंगे। यहां वह 167.21 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे।
!! जय माँ दंतेश्वरी !!
---विज्ञापन---पवित्र शारदीय नवरात्रि के
प्रथम दिवस पर आइए दर्शन करें, दंतेवाड़ा स्थित दंतेश्वरी माई के….दंतेश्वरी माई की कृपा आप सभी पर सदैव बनी रहे।#Navratri2024 #dantewada pic.twitter.com/Le3cmH3GkJ
---विज्ञापन---— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) October 3, 2024
मां दन्तेष्वरी के दर्शन करेंगे सीएम साय
सीएम विष्णुदेव साय अपने कार्यक्रम के तहत 4 अक्टूबर को दन्तेवाड़ा जिले में प्रवास के दौरान सबसे मां दन्तेष्वरी के दर्शन करेंगे। इसके साथ ही वह जिले के लोगों को 167.21 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात देंगे। इसमें दन्तेवाड़ा के विकासखण्ड कुआकोण्डा में सरकारी उपाधि महाविद्यालय में अध्ययनरत् छात्रों हेतु 100 सीटर कन्या छात्रावास भवन निर्माण कार्य 272.450 लाख रुपये, दन्तेवाड़ा में शॉपिंग कॉम्प्लेक्स का निर्माण 99.000 लाख रुपये, 100 सीटर छात्रावास भवन का निर्माण कार्य दन्तेवाड़ा 160.000 लाख रुपये, बुढ़ा तालाब बारसूर में सौंदर्यीकरण कार्य विकासखण्ड-गीदम 453.000 लाख रुपये, शंकनी-डंकनी नदी तट पर घाट निर्माण 3659.700 लाख रुपये, 500 सीटर आवासीय विद्यालय कारली के भवन निर्माण कार्य विद्युतीकरण सहित वि.ख.-गीदम 487.150 लाख रुपये, एनीकट निर्माण कार्य कटेकल्याण पुजारी पारा डुमाम नदी पर 350.000 लाख रुपये, दुगेली एनीकट निर्माण कार्य 372.940 लाख रुपये, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र छिन्दनार का निर्माण कार्य 75.000 लाख रुपये, उप स्वास्थ्य केन्द्र हिड़पाल का निर्माण कार्य 28.510 लाख रुपये के अलग-अलग कार्य शामिल है।
यह भी पढ़ें: महिला सुरक्षा को लेकर छत्तीसगढ़ सरकार की बड़ी पहल, जारी हुआ हेल्पलाइन नंबर
इन कार्यों का होगा भूमिपूजन
इसके अलावा सीएम विष्णुदेव साय इस दौरान आस्था विद्या मंदिर किरन्दुल हेतु भवन निर्माण, कर्मचारी हेतु आवास, छात्रावास भवन सड़क नाली बाउंड्री निर्माण आदि 4219.000, जिला दन्तेवाड़ा के रानीबाग में भवन निवास के भूतल एवं प्रथम तल का निर्माण कार्य 326.570, मड़कामीरास में 50 सीटर आदिवासी प्री. मे. कन्या छात्रावास निर्माण कार्य 191.510, जंगमपाल में 50 सीटर कन्या आश्रम का निर्माण कार्य 162.760, बडे़गुडरा में 100 सीटर आदिवासी पो. मै.कन्या छात्रावास का निर्माण कार्य 288.590, मारजूम में 50 सीटर कन्या आश्रम का निर्माण कार्य 162.760, समेली में 100 सीटर आदिवासी पो. मै. कन्या छात्रावास का निर्माण कार्य 191.510, पालनार में 100 सीटर आदिवासी पो. मे. कन्या छात्रावास का निर्माण कार्य 288.590, ग्राम जावंगा में स्वीमिंग पुल निर्माण कार्य 221.040, जोगिंग टेªक एवं बाउंड्रीबॉल निर्माण कार्य 47.130, सामुदायिक भवन गीदम जावंगा में पार्क एवं ट्यूबवेल निर्माण कार्य 49.510 रुपये के कार्यों का भूमिपूजन करेंगे।