---विज्ञापन---

सदन में छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का बड़ा ऐलान, माओवादी प्रभावित क्षेत्रों में शुरू की नियद नेल्लानार योजना

CM Vishnudev Sai Niyad Nellanar Yojana: सीएम साय ने बताया कि 'नियद नेल्लानार योजना' का मकसद माओवादी आतंक से प्रभावित इन गांवों के तेजी से आर्थिक विकास करना है।

Edited By : Pooja Mishra | Updated: Feb 16, 2024 12:16
Share :
CM Vishnudev Sai Niyad Nellanar Yojana
सदन में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय

CM Vishnudev Sai Niyad Nellanar Yojana: छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के 10वें दिन सदन में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की हैं। सदन में सीएम विष्णुदेव साय ने माओवादी आतंक प्रभावित क्षेत्रों के गांवों में ‘नियद नेल्लानार योजना’ आसान भाषा में ‘आपका अच्छा गांव योजना’ को शुरू करने का ऐलान किया है। इस योजना के तहत प्रदेश के माओवादी आतंक प्रभावित इलाकों में लोगों को नए कैंपों के जरिए 25 से अधिक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। इसके साथ ही इन क्षेत्रों के गांवों में रहने वाले लोगों को राज्य सरकार की 32 व्यक्तिमूलक योजनाओं का लाभ दिलाया जाएगा।

क्या है नियद नेल्लानार योजना?

सीएम साय ने नियद नेल्लानार योजना को लेकर कहा कि इस योजना का मकसद माओवादी आतंक से प्रभावित इन गांवों के तेजी से आर्थिक विकास करना है। सीएम विष्णुदेव साय ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत माओवादी आतंक प्रभावित क्षेत्रों के गांवों में 14 नये कैंपों लगाए जाएंगे, जिसमें हमेशा पुलिस की तैनाती रहेगी। सीएम साय ने कहा कि ये कैंप… पुलिस कैंप नहीं, बल्कि विकास के कैंप होंगे। इसके अलावा इस योजना की मदद से विशेष पिछड़ी जनजातियों के लोगों को पीएम जनमन योजना का लाभ दिलाने का काम किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: बैगन, टमाटर से लाखों का मुनाफा कमा रहे किसान कुंवर सिंह को मुख्यमंत्री साय ने किया पुरस्कृत

योजना के लिए बजट का प्रावधान 

इस योजना के लिए राज्य सरकार के पास 20 करोड़ रुपये के अतिरिक्त बजट का प्रावधान किया गया है। सीएम ने कहा कि अगर भविष्य में इस योजना के लिए केंद्र और राज्य सरकार से बजट लेने की जरूरत पड़ी तो राज्य सरकार वह भी उपलब्ध करवाएगी। सीएम ने यह भी बताया कि राज्य सरकार की योजनाओं के लाभ का मूल्यांकन करने और मॉनिटरिंग के लिए डैशबोर्ड तैयार किया जा रहा है। इस डैशबोर्ड के जरिए सभी योजनाओं की अच्छे तरीके से समीक्षा की जाएगी। साथ ही सुनिश्चित किया जाएगा कि राज्य में कोई भी परिवार इस योजना का लाभ उठाने से बचा न रह जाए।।

HISTORY

Written By

Pooja Mishra

First published on: Feb 16, 2024 12:16 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें