CM Vishnudev Sai Niyad Nellanar Yojana: छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के 10वें दिन सदन में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की हैं। सदन में सीएम विष्णुदेव साय ने माओवादी आतंक प्रभावित क्षेत्रों के गांवों में ‘नियद नेल्लानार योजना’ आसान भाषा में ‘आपका अच्छा गांव योजना’ को शुरू करने का ऐलान किया है। इस योजना के तहत प्रदेश के माओवादी आतंक प्रभावित इलाकों में लोगों को नए कैंपों के जरिए 25 से अधिक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। इसके साथ ही इन क्षेत्रों के गांवों में रहने वाले लोगों को राज्य सरकार की 32 व्यक्तिमूलक योजनाओं का लाभ दिलाया जाएगा।
माओवादी आतंक प्रभावित क्षेत्रों के लिए लागू की जायेगी “नियद नेल्लानार योजना”
---विज्ञापन---सुदूर आदिवासी अंचल के लोगों की भलाई के लिए ,मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने विधानसभा में की बड़ी घोषणा।
राज्य शासन द्वारा योजना के लिए 20 करोड़ रुपए के अतिरिक्त बजट का प्रावधान किया गया है।
---विज्ञापन---नियद… pic.twitter.com/1EG2iCV1f4
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) February 15, 2024
क्या है नियद नेल्लानार योजना?
सीएम साय ने नियद नेल्लानार योजना को लेकर कहा कि इस योजना का मकसद माओवादी आतंक से प्रभावित इन गांवों के तेजी से आर्थिक विकास करना है। सीएम विष्णुदेव साय ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत माओवादी आतंक प्रभावित क्षेत्रों के गांवों में 14 नये कैंपों लगाए जाएंगे, जिसमें हमेशा पुलिस की तैनाती रहेगी। सीएम साय ने कहा कि ये कैंप… पुलिस कैंप नहीं, बल्कि विकास के कैंप होंगे। इसके अलावा इस योजना की मदद से विशेष पिछड़ी जनजातियों के लोगों को पीएम जनमन योजना का लाभ दिलाने का काम किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: बैगन, टमाटर से लाखों का मुनाफा कमा रहे किसान कुंवर सिंह को मुख्यमंत्री साय ने किया पुरस्कृत
योजना के लिए बजट का प्रावधान
इस योजना के लिए राज्य सरकार के पास 20 करोड़ रुपये के अतिरिक्त बजट का प्रावधान किया गया है। सीएम ने कहा कि अगर भविष्य में इस योजना के लिए केंद्र और राज्य सरकार से बजट लेने की जरूरत पड़ी तो राज्य सरकार वह भी उपलब्ध करवाएगी। सीएम ने यह भी बताया कि राज्य सरकार की योजनाओं के लाभ का मूल्यांकन करने और मॉनिटरिंग के लिए डैशबोर्ड तैयार किया जा रहा है। इस डैशबोर्ड के जरिए सभी योजनाओं की अच्छे तरीके से समीक्षा की जाएगी। साथ ही सुनिश्चित किया जाएगा कि राज्य में कोई भी परिवार इस योजना का लाभ उठाने से बचा न रह जाए।।