Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बुधवार को धमतरी जिले के दौरे किया। भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के दौरान सीएम ने भटगांव में 134 करोड़ से ज्यादा के 154 विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमि पूजन किया। इसके साथ ही सीएम ने स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी स्कूल और जिला सहकारी बैंक की शाखा खोलने जैसी कई घोषणाएं की।
‘आदिवासियों की संस्कृति को हम बढ़ावा दे रहे हैं’
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि, हमारा लक्ष्य है कि सभी वर्गों की आय में वृद्धि हो। इसलिए सभी वर्गों के लिए हमने योजनाएं बनाई है। सभी सरकारी योजनाओं का लाभ ले रहे है इसकी हमें खुशी है। संस्कृति, खेलकूद, आदिवासियों की संस्कृति को हम बढ़ावा दे रहे हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दोपहर करीब 12 बजे भेंट मुलाकात कार्यक्रम के तहत सबसे पहले अछोटा गांव पहुंचे। यहां उन्होनें रीपा योजना के तहत महिला स्व सहायता समूह के उत्पादों का अवलोकन कर महिला समूहों से चर्चा किया।
प्रदेशवासियों के खुशहाली की कामना की
मुख्यमंत्री ने रूरल इंडस्ट्रियल पार्क में जिले के पहले वाई-फाई जोन का शुभारंभ भी किया। बाद इसके मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से ग्राम भटगांव पहुंचे और चन्द्र मौली माता मंदिर में पूजा अर्चना कर प्रदेशवासियों के खुशहाली की कामना की। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भटगांव में हितग्राहियों को प्रतीकात्मक तौर पर सामग्री और चेक का वितरण किया। इस दौरान उन्होंने 137 करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत के 154 कार्यों का लोकार्पण-शिलान्यास किया।
इसमें 13 करोड़ 97 लाख 75 हजार रुपये के 28 कार्यों का लोकार्पण और 123 करोड़ 63 लाख 22 हजार रुपये के 126 कार्यों का शिलान्यास शामिल है। इसके अंतर्गत दोनर और सोरिद में नवीन विद्युत उपकेन्द्र और अर्जुनी में अति उच्चदाब विद्युत उपकेन्द्र, भंवरमरा, देमार, खम्हरिया, डाही से डांडेसरा और मड़वापथरा से बरपानी मार्ग पर उच्च स्तरीय पुल शामिल है।