बिलासपुर: छत्तीसगढ़ पुलिस ने बिलासपुर से एक युवक के पास से भारी मात्रा में चांदी के जेवर बरामद किए हैं। सिटी कोतवाली पुलिस को सूचना मिली थी कि गोडपारा स्थित सीताराम मंदिर के करीब एक व्यक्ति के पास भारी मात्रा में चांदी के गहने रखे हुए हैं।
63 किलो चांदी हुई बरामद
सिटी कोतवाली थाना प्रभारी उत्तम साहू से मिली जानकारी के मुताबिक रविवार को सिटी कोतवाली पुलिस को सूत्रों से यह पता चला था कि एक व्यक्ति के पास ज्यादा मात्रा में चांदी के गहने रखे हुए हैं। इस बात की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया। युवक के पास से करीब 1781 जोड़ी पायल 149 चेन सहित कुल 63 किलो चांदी बरामद हुई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
यह भी पढ़ें-G-20 Summit: विदेशी मेहमानों को भाये छत्तीसगढ़ी मिलेट्स, जानें क्या-क्या रहा खास
मथुरा से बिलासपुर लाया था जेवर
पुलिस के द्वारा पूछताछ के बाद व्यक्ति ने बताया कि वह मथुरा से चांदी के जेवर बिक्री करने के लिए बिलासपुर लाया था। पुलिस ने व्यक्ति से उन गहनों से संबंधित दस्तावेज की मांग की तो वह दस्तावेज उपलब्ध नहीं कर पाया। इस पर पुलिस ने सारे गहनों को जब्त कर लिया। जब्त किए गए गहनों की बाजार में कीमत करीब 44 लाख बताई जा रही है।
बता दें कि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव से पहले बिलासपुर पुलिस लगातार अवैध रूप से सोने-चांदी के आभूषण, सामग्री, साड़ी, कपड़े और पैसों का परिवहन करने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई कर रही है।