Chhattisgarh Bastar Lok Sabha Seat Voting Preparation: छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव की तैयारी जारी है। राज्य में लोकसभा चुनाव न चरणों में होंगे। पहले चरण का चुनाव बस्तर सीट पर होगा। जिसके लिए निर्वाचन आयोग लंबे समय से तैयारी कर रहा है। बस्तर लोकसभा सीट पर 19 अप्रैल को पहले चरण के तहत मतदान होगा। नक्सलवाद गढ़ के रूप में जाने जाने वाले बस्तर में चुनाव की तैयारी उच्चतम स्तर पर है। हाल ही में अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी नीलेश कुमार महादेव क्षीरसागर ने बताया कि बस्तर सीट पर होने वाले मतदान की तैयारी कैसी चल रही है।
प्रेस विज्ञप्ति
लोकसभा निर्वाचन 2024@SpokespersonECI @ECISVEEP pic.twitter.com/GOVZqYwPjv---विज्ञापन---— Chief Electoral Officer, Chhattisgarh (@CEOChhattisgarh) April 8, 2024
200 से ज्यादा बूथों को किया गया शिफ्ट
अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि बस्तर में 300 से ज़्यादा बूथ संवेदनशील हैं। सुरक्षा का पुख़्ता इंतज़ाम किए गए हैं। सेंट्रल से मिले सुरक्षा जवानों के साथ साथ छत्तीसगढ़ में तैनात जवानों को चुनाव कार्यों में लगाया गया है। जहां पर अनहोनी की आशंका है, ऐसे 200 से ज़्यादा बूथों को शिफ्ट किया गया है। शिफ्टिंग करते समय ये ध्यान रखा गया है कि मतदाताओं को किसी तरह की कोई परेशानी न हो। इतना ही नहीं, हेली एम्बुलेंस और एयर एम्बुलेंस जगदलपुर में तैनात किया गया है।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के आदीवासी क्षेत्रों में पीएम मोदी की रैली, बस्तर के लोगों में जबरदस्त उत्साह
मतदाताओं को मिलेंगी ये सुविधाएं
पदाधिकारी नीलेश कुमार ने बताया कि वोटिंग के 3 दिन पहले 16 अप्रैल को मतदान टीम को बूथों पर रवाना किया जाएगा। मतदाता परेशान न हों गर्मी को देखते हुए व्यवस्था के लिए इस बार चार गुना ज़्यादा राशि दी गई है। इस राशि के आधार पर जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा व्यवस्था की जानी है। मतदाताओं को भी गर्मी से राहत दिलाने के लिए छाया की व्यवस्था की गई। इसके साथ ही पीने का पानी जैसे अन्य सुविधाओं की व्यवस्था की गई है। इस सीट पर कई संवेदनशील क्षेत्र हैं जिन्हें देखते हुए तैयारी पूरी कर ली गई है।