---विज्ञापन---

बलौदाबाजार-भाटापारा जिले को मिली करोड़ों की सौगात, राजीव गांधी किसान न्याय योजना की जारी हुई तीसरी किश्त

रायपुर: सीएम भूपेश बघेल एवं राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के मुख्य आतिथ्य में कृषकों और श्रमिकों को न्याय योजनाओं एवं श्रमिक योजनाओं की राशि का वितरण किया गया। इस अवसर पर बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में 266 करोड़ रुपए के 264 विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया गया। इसके अंतर्गत 176 करोड़ रुपए के […]

Edited By : Shailendra Pandey | Updated: Sep 28, 2023 16:48
Share :
Balodabazar-Bhatapara News, CM Bhupesh Baghel, Chhattisgarh Government, Chhattisgarh News, Raipur News,

रायपुर: सीएम भूपेश बघेल एवं राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के मुख्य आतिथ्य में कृषकों और श्रमिकों को न्याय योजनाओं एवं श्रमिक योजनाओं की राशि का वितरण किया गया। इस अवसर पर बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में 266 करोड़ रुपए के 264 विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया गया। इसके अंतर्गत 176 करोड़ रुपए के 150 कार्यों का लोकार्पण एवं 90 करोड़ रुपए की राशि के 114 विकास कार्यों का भूमिपूजन शामिल है।

विभिन्न योजनांतर्गत राशियों का वितरण

इस सम्मेलन में राजीव गांधी किसान न्याय योजना अंतर्गत राज्य के 24 लाख 52 हजार 592 किसानों को उनके बैंक खातों में 1895 करोड़ रुपए और गोधन न्याय योजना के 65 हजार गोबर विक्रेताओं को 5 करोड़ 16 लाख रुपए की राशि अंतरित की गई। इसके साथ ही राजीव गांधी किसान न्याय योजना में अंतरित की जाने वाली राशि बढ़कर 23 हजार 893 करोड़ रुपए तथा गोधन न्याय योजना में अंतरित की जाने वाली राशि बढ़कर 507.14 करोड़ रुपए हो गई है। इसके अतिरिक्त 33 हजार 642 गन्ना उत्पादक किसानों को 57 करोड़ 18 लाख रुपए प्रोत्साहक राशि भी प्रदान की गई।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें-सीएम बघेल ने दुर्ग जिले को दी करोड़ों के विकास कार्यों की सौगात

श्रमिक पेंशन सहायता योजना का हुआ शुभारंभ

सम्मेलन में मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक पेंशन सहायता योजना का शुभारंभ किया गया। इस योजना तहत दस साल तक पंजीकृत रहे एवं 60 वर्ष की आयु पूरी कर चुके निर्माणी श्रमिकों को जीवन भर 15 सौ रुपए की पेंशन सहायता दी जाएगी। सम्मेलन में 1 लाख 2 हजार 889 हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत 55 करोड़ 76 लाख 26 हजार रुपए राशि का वितरण किया गया।

---विज्ञापन---

इसके अंतर्गत छत्तीसगढ़ असंगठित कर्मकार सामाजिक सुरक्षा मंडल के 2881 लाभार्थियों को 3 करोड़ 86 लाख रुपए, छत्तीसगढ़ श्रम कल्याण मंडल के 3236 लाभार्थियों को 1 करोड़ 65 लाख रुपए तथा छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार मंडल के 96 हजार 772 लाभार्थियों को 50 करोड़ 24 लाख रुपए की राशि का वितरण किया गया।

HISTORY

Edited By

Shailendra Pandey

First published on: Sep 28, 2023 04:48 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें