रायपुर: आगामी छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर भाजपा परिवर्तन यात्रा और चुनावी सभाएं कर रही है। प्रधानमंत्री मोदी से लेकर, अमित शाह के बाद यूपी के तेजतर्रार सीएम योगी आदित्य नाथ भी चुनाव प्रचार के लिए छत्तीसगढ़ आएंगे। उनके छत्तीसगढ़ में कार्यक्रम को लेकर दिल्ली में भाजपा द्वारा रूपरेखा तैयार की जा रही है।
सीएम योगी की बस्तर, सरगुजा में सभाएं कराने की तैयारी
बताया जा रहा है कि सीएम योगी की बस्तर में पांच, सरगुजा में तीन सभाएं कराए जाने की तैयारी चल रही है। आदिवासी इलाके में ही योगी आदित्यनाथ की सभा कराने के पीछे भाजपा का तर्क है कि यहां नाथ समुदाय के मानने वाले आदिवासी बड़ी संख्या में हैं। भाजपा सूत्रों के अनुसार शीर्ष नेतृत्व चुनाव में बस्तर और सरगुजा में ज्यादा ध्यान दे रही है। बस्तर के नेताओं को ज्यादा तवज्जो देने पर शीर्ष नेतृत्व विचार कर रहा है।
यह भी पढ़ें-सीएम बघेल का तीजा-पोरा तिहार पर संबोधन, कहा- हमने प्रदेश में महिलाओं का मान बढ़ाया
अक्टूबर में सीएम का चेहरा प्रोजेक्ट कर सकती है बीजेपी
सूत्रों के अनुसार कांग्रेस के लगातार सीएम चेहरे के हमले पर लगाम लगाने के लिए बीजेपी अक्टूबर में सीएम का चेहरा प्रोजेक्ट कर सकती है। बीजेपी बस्तर और सरगुजा में ज्यादा सीटें जीतने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है इसके लिए बीजेपी किसी आदिवासी नेता को भी सीएम प्रोजेक्ट कर सकती है। या फिर ओबीसी वर्ग को साधने के लिए ओबीसी वर्ग के बडे़ नेता को भी सीएम का चेहरा बना सकती है।