Chhattisgarh Election Congress First List: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने 30 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी कर दी है। सीएम बघेल इस बार भी अपने विधानसभा क्षेत्र पाटन से चुनावी मैदान में होंगे। प्रदेश में दो चरणों में मतदान होने हैं। पहले चरण में 20 सीटों पर वोटिंग होगी वहीं, दूसरे चरण में बाकी 70 सीटों पर मतदान होगा और चुनाव नतीजों की घोषणा तीन दिसंबर को होगी।
विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की तैयारियां जोरों पर हैं ऐसे में पहली लिस्ट को लेकर लगातार अटकलें लगाई जा रही थी और आज बड़े लंबे इंतजार के बार छत्तीसगढ़ के लिए कांग्रेस ने अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है। आज कांग्रेस ने 30 प्रत्याशियों के नाम घोषित किए गए हैं। यहां देखें सभी घोषित प्रत्याशियों की सूची-
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों की घोषणा के बाद से ही लगातार प्रत्याशियों की सूची को लेकर कयास लगाए जा रहे थे। वहीं, कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की दो दिवसीय बैठक के बाद शुक्रवार को यह कहा गया था कि 15 अक्टूबर को कांग्रेस प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी जाएगी। इन बैठकों में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल समेत तमाम बड़े नेता मौजूद थे।
यह भी पढ़ें- सीएम बघेल ने बीजेपी पर नक्सलियों से साठगांठ का लगाया आरोप, बोले- नहीं चाहते झीरमकांड की जांच हो
बता दें कि कांग्रेस ने पहले ही यह ऐलान कर दिया था कि वो पहले नवरात्रि पर प्रत्याशियों के नामों की घोषणा करेगी। वहीं, बीजेपी ने अपनी पहली सूची में 21 और दूसरी सूची में 64 उम्मीदवारों के नाम जारी करने के साथ 85 सीटों पर नामों का ऐलान कर दिया है
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर आगामी 7 और 17 नवम्बर को मतदान होना है। वहीं, 3 दिसंबर को मतगणना की जाएगी, जिसके लिए सभी पार्टियों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस की शेष बची हुई सीटों के लिए जल्द ही प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी जाएगी।