---विज्ञापन---

छत्तीसगढ़ जीतने के लिए बीजेपी ने बनाया मास्टर प्लान, पांच संभाग में किसको मिली क्या जिम्मेदारी

रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। तैयारियों को लेकर बीजेपी ने पूरे प्रदेश को संभाग के आधार पर पांच भागों में बांटा है और प्रत्येक संभाग की जिम्मेदारी पार्टी के अलग-अलग नेताओं को सौंपी है। विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी बीजेपी राज्य में इस […]

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Aug 28, 2023 19:12
Share :
BJP P

रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। तैयारियों को लेकर बीजेपी ने पूरे प्रदेश को संभाग के आधार पर पांच भागों में बांटा है और प्रत्येक संभाग की जिम्मेदारी पार्टी के अलग-अलग नेताओं को सौंपी है।

विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी बीजेपी

राज्य में इस साल के आखिर में विधानसभा के चुनाव होने हैं और पार्टी की कोशिश है कि इस बार हर हाल में सत्ता में वापसी की जाए। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी भारतीय जनता पार्टी ने झारखंड, पश्चिम बंगाल और बिहार के दिग्गज नेताओं को छत्तीसगढ़ के अलग-अलग इलाकों में तैनात किया है, साथ ही बीजेपी ने इन नेताओं के ऊपर को पार्टी की चुनावी जीत का रोड मैप बनाने और उसके क्रियान्वयन की भी जिम्मेदारी सौंपी है।

---विज्ञापन---

अनंत ओझा संभालेंगे सरगुजा संभाग की जिम्मेदारी

बीजेपी ने झारखंड के विधायक अनंत ओझा को छत्तीसगढ़ के सरगुजा संभाग की जिम्मेदारी सौंपी है। ओझा को इस संभाग के तहत आने वाले प्रदेश के 6 जिलों की 14 विधानसभा सीटों की जिम्मेदारी दी गई है। बीजेपी ने झारखंड के ही संगठन महासचिव कर्मवीर को बस्तर संभाग की जिम्मेदारी सौंपी है। बस्तर संभाग में प्रदेश के 7 जिले आते हैं और इन जिलों के तहत आने वाले छत्तीसगढ़ की 12 विधानसभा सीटों की जिम्मेदारी उनको सौंपी गई है।

यह भी पढ़ें- सीएम बघेल राम वन गमन पर्यटन परिपथ के अन्तर्गत करेंगे निर्माण कार्यों का लोकार्पण

---विज्ञापन---

एक-एक विधानसभा सीट पर जाकर कार्यकर्ताओं कर रहे से बातचीत

पार्टी ने बिहार के कोषाध्यक्ष दिलीप जायसवाल को छत्तीसगढ़ के रायपुर संभाग की जिम्मेदारी दी है। इस संभाग के अंतर्गत प्रदेश के 6 जिले आते हैं और इन 6 जिलों के 19 विधानसभा सीटों को जिताने की जिम्मेदारी जायसवाल को सौंपी गई है। इसके साथ ही पार्टी ने पश्चिम बंगाल के संगठन महासचिव सतीश ढोंड को बिलासपुर संभाग के तहत आने वाले 8 जिलों की 25 विधानसभा सीटों की जिम्मेदारी सौंपी है। छत्तीसगढ़ में वर्तमान में कांग्रेस की सरकार है और राज्य में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। बीजेपी के इन वरिष्ट नेताओं ने राज्य में पहुंचकर अपना काम शुरू भी कर दिया है। ये नेता प्रदेश की एक-एक विधानसभा सीट पर जाकर कार्यकर्ताओं से सीधी बातचीत कर चुनावी माहौल का जायजा ले रहे हैं।

 

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Aug 28, 2023 07:12 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें