Chhattisgarh Assembly Budget Session: छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय सरकार का पहला विधानसभा बजट सत्र बहुत ही खास होने वाला है। छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र की शुरुआत सोमवार को हुई, हालांकि 9 फरवरी को दोपहर 12:30 बजे विधानसभा में बजट प्रस्तुत किया जाएगा। वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने इस बार के बजट की कुछ खास बातों के बारे में बताया है। सदन में वित्तीय अनुपूरक बजट में किसानों के लिए 12 हजार करोड़ का प्रावधान पेश किया गया है, इससे राज्य सरकार कृषक उन्नति योजना की शुरुआत करेगी। इससे यह तो साफ है कि इस बार छत्तीसगढ़ के बजट सत्र में किसानों के लिए काफी कुछ खास है।
राज्यपाल श्री विश्वभूषण हरिचंदन ने आज छत्तीसगढ़ की 6वीं विधानसभा के दूसरे सत्र को संबोधित किया और अभिभाषण पढ़ा।विधानसभा पहुंचने पर राज्यपाल श्री हरिचंदन का मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय, नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महंत,तथा संसदीय कार्य मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल ने स्वागत किया। pic.twitter.com/26ns3EOiqp
---विज्ञापन---— Governor Chhattisgarh (@GovernorCG) February 5, 2024
किसानों के लिए खास है इस बार का बजट
विधानसभा को संबोधित करते हुए वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने बताया कि इस बजट के अनुसार, किसानों को धान खरीदी में अंतर की राशि दी जायेगी। वहीं कृषक उन्नति योजना के तहत राज्य के किसानों को समर्थन मूल्य से 3,100 रुपये के बीच की अंतर राशि दिजाएगी। इसके साथ ही किसानों को प्रति क्विंटल धान के लिए करीब 900 रुपये की अंतर राशि मिलेगी।
यह भी पढ़ें: स्कूली बच्चों को सीएम साय ने दिया सफलता का बड़ा मंत्र, बोले- इस तरह कभी नहीं हारोगे
धान खरीदी का नया कीर्तिमान
विष्णु के सुशासन में समृद्ध हुए किसान
144.67 लाख मीट्रिक टन धान उपार्जित कर छत्तीसगढ की विष्णु सरकार ने अब तक सर्वाधिक धान खरीदी का नया कीर्तिमान रच दिया है।
– यह पिछले खरीफ सीज़न की तुलना में लगभग 26% अधिक है।
– “खरीफ विपणन वर्ष 2023-24” में 24 लाख… pic.twitter.com/4IHBmFptS7— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) February 4, 2024
छत्तीसगढ़ सरकार का नया रिकोर्ड
मालूम हो कि छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय की सरकार बनने के बाद से ही किसानों के लिए लगातार काम किए जा रहे हैं। पिछले 96 दिनों से समर्थन मूल्य पर किसानों से धान खरीदी जा रही है। सामने आई रिपोर्ट के अनुसार इस बार समर्थन मूल्य पर किसानों से 144.92 लाख मीटरिक टन धान खरीदा गया है, इसी के साथ राज्य की नई सरकार ने एक नया रिकोर्ड भी बनाया है। साल 2022-23 में समर्थन मूल्य पर किसानों से 107.53 लाख मीटरिक टन खरीदा गया था। हालांकि अभी तक इसकी अंतिम रिपोर्ट नहीं है, ऐसा माना जा रहा है कि आखिरी रिपोर्ड में संख्या और बढ़ सकती हैं।