Chhattisgarh Accident: छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार-भाटापारा में एक सड़क हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई है जबकि कई अन्य घायल बताए जा रहे हैं। घटना गुरुवार रात की बताई जा रही है। सूचना के मुताबिक, बीती रात पिकअप वाहन की ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में पिकअप सवार 11 लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक एक ही परिवार के थे।
एसडीओपी भाटापारा सिद्धार्थ बघेल ने कहा कि सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। उन्होंने कहा कि प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, तेज रफ्तार ट्रक ने पिकअप वैन को टक्कर मार दी, जिससे यह दर्दनाक हादसा हो गया।
Chhattisgarh | 11 people were killed and several others injured after a pickup vehicle collided with a truck in the Baloda Bazaar-Bhatapara district last night: SDOP Bhatapara, Siddhartha Baghel
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) February 24, 2023
---विज्ञापन---
मृतकों में दो बच्चे भी शामिल
मृतकों में दो बच्चे शामिल हैं। दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है और उन्हें रायपुर रेफर किया गया है। यात्री सभी रिश्तेदार थे और गुरुवार देर रात एक पारिवारिक समारोह से लौट रहे थे, तभी यह हादसा हो गया।
एसडीओपी भाटापारा सिद्धार्थ बघेल ने कहा कि घटना भाटापारा (ग्रामीण) थाना क्षेत्र के खमरिया गांव में हुई। उन्होंने बताया कि हादसे में लगभग आठ अन्य घायल हुए हैं। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जबकि उनमें से कुछ को बेहतर चिकित्सा सहायता के लिए रायपुर रेफर कर दिया गया।