Chhattisgarh 757 People Got Ownership Rights: छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय सरकार प्रदेश और उसके किसानों के विकास के लगातार कई जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। इसी के तहत राज्य के कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने शनिवार को बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में आयोजित स्वामित्व योजना कार्यक्रम में शामिल हुए। यहां उन्होंने जिले के लाभार्थियों को स्वामित्व योजना के तहत प्रॉपर्टी कार्ड बांटे हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि आज का दिन ग्रामीण अर्थव्यवस्था के लिए बहुत ही ऐतिहासिक दिन है।
बलरामपुर-रामानुजगंज स्थित ऑडिटोरियम में आयोजित माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी द्वारा स्वामित्व योजना के अंतर्गत अधिकार अभिलेखों का वर्चुअल वितरण कार्यक्रम में सम्मिलित हुआ एवं सभा को संबोधित किया।
---विज्ञापन---स्वामित्व योजना के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों के भाइयों-बहनों को उनकी… pic.twitter.com/1jyrYWXDEu
— Ramvichar Netam (@RamvicharNetam) January 18, 2025
---विज्ञापन---
जिले के 757 लोगों को मिला प्रॉपर्टी कार्ड
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने कहा कि इस कार्यक्रम में स्वामित्व योजना के तहत जिले के 757 हितग्राहियों को प्रॉपर्टी कार्ड मिला है। इन सभी हितग्राहियों को बहुत बधाई और शुभकामनाएं। मंत्री नेताम ने आगें कहा कि अलग-अलग राज्यों में स्वामित्व योजना के तहत अधिकार पत्र दिया गया। इसके साथ ही पीएम मोदी की तरह से प्लानिंग कर योजना लागू किया गया है। इसके के तहत स्वामित्व योजना में लोगों के पास अपने घर की प्रॉपर्टी होगी। साथ ही उन्हें बैंकों से भी आसानी से लोन मिल जाएगा। अब प्रदेश के हर गरीब व्यक्ति के पास प्रॉपर्टी के कागजात रहेंगे।
यह भी पढ़ें: CG: 6 नगर निगमों के वेस्ट से बनाई जाएगी Biogas, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय बोले- सफाई को लेकर हो रहा बेहतर काम
ड्रोन से नक्शे का सर्वे
बता दें कि इस योजना के तहत पंचायती राज मंत्रालय की तरफ से भारतीय सर्वेक्षण विभाग के सहयोग से भू-अधिकार का रिकॉर्ड देने के लिए स्वामित्व योजना लागू की गई है। जिसके तहत बलरामपुर-रामानुजगंज जिला के 5 विकासखंडों के कुल 757 हितग्राहियों को प्रॉपर्टी कार्ड का दिया गया है। इसमें विकासखंड रामानुजगंज में 184, वाड्रफनगर 122 , बलरामपुर में 76, राजपुर 155 और कुसमी में 220 अधिकार पत्र वितरित किए गए है। इसके पहले ड्रोन के जरिए सर्वे करके हाई रिज़ॉल्यूशन के नक्शे बनाए गए हैं, जो त्रुटिरहित हैं इसमें जमीन के बॉर्डर साफ तौर पर सीमांकित है, ये बैंकों द्वारा मान्यता प्राप्त है।