---विज्ञापन---

Chhattisgarh: GPM को 45 करोड़ की सौगात, सीएम बघेल ने कहा- फिल्मों की क्रोनोलॉजी समझने की आवश्यकता

Chhattisgarh: मुख्यमंत्री बघेल सोमवार को GPM जिले में एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने गौरेला- पेंड्रा-मरवाही जिलावासियों को 45 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात दी। सीएम बघेल को कार्यक्रम के अनुसार डांड जमडी गांव पहुंचकर हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना करनी थी, लेकिन उनका हेलिकॉप्टर ही लैंड नहीं कर सका। ऐसे में सीएम […]

Edited By : Gyanendra Sharma | Updated: Jun 20, 2023 14:13
Share :
CM Baghel

Chhattisgarh: मुख्यमंत्री बघेल सोमवार को GPM जिले में एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने गौरेला- पेंड्रा-मरवाही जिलावासियों को 45 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात दी। सीएम बघेल को कार्यक्रम के अनुसार डांड जमडी गांव पहुंचकर हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना करनी थी, लेकिन उनका हेलिकॉप्टर ही लैंड नहीं कर सका। ऐसे में सीएम सीधे पेंड्रा पहुंचे और यहां स्व. इंदिरा गांधी, स्व. राजीव गांधी और स्व. पंडित माधवराव सप्रे की प्रतिमा का अनावरण किया।

आस्था के साथ हो रहा खिलवाड़

सीएम बघेल ने हाल ही में आई फिल्म ‘आदिपुरुष’ का नाम लिए बिना कहा कि, अब जो मूवी आई है। जिसने इसकी पटकथा लिखी है, भगवान उन्हें सद्बुद्धि दें। समाज की सोच को किस तरह से धीरे-धीरे बदला जा रहा है। भगवान राम हमेशा शांत थे। उनको कभी गुस्सा नहीं आया, लेकिन इस फिल्म में इनके झंडों में हमेशा युद्ध के लिए तत्पर दिखाई देते हैं। हम सबके राम तो मर्यादा पुरुषोत्तम राम हैं, कौशल्या के राम हैं, भांजा राम हैं। पहले मर्यादा का ध्यान रखा जाता था। अब मर्यादा को लांघ दिया गया है। हनुमान जी के मुख से, तुम्हारी तेल, तुम्हारा कपड़ा.. और पता नहीं क्या-क्या बुलवाए जा रहे हैं, जिसकी कल्पना नहीं कर सकते। साथ ही सीएम ने कहा कि जो क्रोनोलॉजी है, उसे समझने की आवश्यकता है। हनुमान जी, ज्ञान, भक्ति, शक्ति के देवता हैं। लोग उनसे यही सब मांगते हैं, लेकिन उनको एंग्री बर्ड बना दिया है। ये हमारे आदर्शों और आस्था के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।

---विज्ञापन---

इन कार्यों का हुआ लोकार्पण

तीन करोड़ 29 लाख रुपये से पेंड्रा और सेमरा में बने स्वामी आत्मानंद इंगलिश मीडियम स्कूलों का लोकार्पण

दो करोड़ 81 लाख रुपये की लागत से ठेंगादांड में ऐनीकट लोकार्पण

---विज्ञापन---

पांच करोड़ 57 लाख रुपये की लागत से अमेराटीकरा-भर्रीदांड- मटियादांड मार्ग पर सोन नदी पर बने नए पुल और पहुंच मार्ग का लोकार्पण

30 विकास कार्य इनके साथ ही किए गए समर्पित

एक करोड़ पांच लाख रुपये की लागत से गौरेला में बनी स्मृति वाटिका का लोकार्पण

इन विकास कार्यों की दी सौगात

16 करोड़ 99 लाख रुपए के 35 विकास कार्यों का लोकार्पण

पेंड्रा प्रेस क्लब परिसर में करीब 17 करोड़ रुपये के 35 विकास कार्यों का लोकार्पण

27 करोड़ 62 लाख रुपये से अधिक के 22 नए विकास कार्यों का भूमिपूजन

44 करोड़ 61 लाख रुपये के 57 विकास कार्यों की सौगात

27 करोड़ 62 लाख रूपए के 22 कार्यो का भूमिपूजन शामिल है।

इनका हुआ भूमिपूजन

तीन करोड़ 85 लाख रुपये से बनने वाली मड़वाही से करसींवा तक सड़क

71 लाख रुपये से अधिक राशि से सकोला में तहसील कार्यालय भवन निर्माण

11 करोड़ 69 लाख रुपये की लागत से पेंड्रा से अमरकण्टक तक बनने वाली करीब 19 किलोमीटर सड़क

चार करोड़ 11 लाख रुपये से निमधा से दरमोहली तक तीन किलोमीटर से अधिक लंबी सड़क

दो करोड़ 37 लाख रुपये से लाटा-सरईधार जोगीसार मार्ग पर जैतरणी नाला पर बनने वाले उच्च स्तरीय पुल

 

HISTORY

Edited By

Gyanendra Sharma

First published on: Jun 20, 2023 02:13 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें