---विज्ञापन---

छत्तीसगढ़

बारातियों को ले जा रही बस पलटने से 5 लोगों की मौत, छत्तीसगढ़-झारखंड के बॉर्डर पर हुआ हादसा

Chhatisgarh bus accident: छत्तीसगढ़ से आ रही बारातियों से भरी बस पलटने से 5 की मौत हो गई, जबकि 25 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. घटना जिले के महुआडांड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत ओरसा घाटी में हुई. सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची ओर सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया.

Author Edited By : Vijay Jain
Updated: Jan 18, 2026 20:18
खबर सुनें
News24 एआई आवाज़

Chhatisgarh bus accident: झारखंड-छत्तीसगढ़ बॉर्डर पर बसे लातेहार जिले में शादी के मेहमानों को ले जा रही एक बस पलट गई, जिससे कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई और 25 अन्य घायल हो गए. यह घटना महुआदनार पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत ओरसा घाटी में घटी, जहां बस बलरामपुर जिले से आ रही थी. ग्रामीणों के मुताबिक, ओरसा घाटी में छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले से लातेहार में एक शादी समारोह में शामिल होने जा रही थी, तभी यह बस अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. अधिकारियों ने बताया कि मामले की जांच जारी है.

यह भी पढ़ें: जबलपुर में भीषण सड़क हादसा, बेकाबू कार ने मजदूरों को रौंदा, दो की मौत और 11 लोग घायल

---विज्ञापन---

बस ड्राइवर ने बताया, कैसे हुआ हादसा?

हादसाग्रस्त बस के ड्राइवर ने हादसे का कारण बताते हुए कहा कि ब्रेक फेल होने के कारण बस नियंत्रण से बाहर हो गई, उसने हैंड ब्रेक से बस को रोकने की बहुत कोशिश की, लेकिन कामयाब नहीं हो पाया. हादसा इतना खतरनाक था कि बस के पलटने के बाद कुछ यात्री नीचे ही दब गए. चीखें गूंजने के बाद स्थानीय लोग तुरंत मदद के लिए पहुंचे. घायल यात्रियों को निकट के महुआडांड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, जिला अस्पताल और अन्य निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां कई की हालत गंभीर बताई जा रही है.

शादी के जश्न को मातम में बदला

पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है, दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए फुटेज और ड्राइविंग रिकॉर्ड्स की पड़ताल जारी है. इस भीषण सड़क हादसे ने शादी के जश्न को मातम में बदल दिया है और मृतकों के परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई है. स्थानीय प्रशासन ने प्रभावित परिवारों को सहायता देने की बात कही है

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: झांसी में बेकाबू ट्रक ने टोल बूथ पर मचाई तबाही, कर्मचारी को 50 मीटर तक घसीटा, खौफनाक वीडियो आया सामने

First published on: Jan 18, 2026 07:50 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.