Newborn Baby Girl Found In Bushes: छत्तीसगढ़ से इंसानियत को शर्मसार करने की खबर सामने आई है। छत्तीसगढ़ के सारंगढ़ बिलाईगढ़ में नवजात शिशु के मिलने से पूरे इलाके में हडकंप मच गया। आस पास के लोगो ने जैसे ही बच्चे की रोने की आवाज सुनी, वहा जाकर देखा तो नवजात बच्चा झाड़ी मे पडा हुआ था, लोगों ने इसकी सूचना सरसीवा थाने मे दी जिसके बाद नवजात बच्चे को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरसीवा ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने नवजात बच्चे के प्रथामिक उपचार के बाद उचित इलाज के लिए रायगढ़ के मेडिकल अस्पताल भेज दिया है।
झाड़ियों में नवजात बच्ची मिली
मामला सरसींवा नगर पंचायत के पास का है। पुलिस ने बताया पंचायत के पास झाड़ियों में नवजात शिशु मिलने के बाद आस-पास में हडकंप मच गया। नवजात शिशु की रोने की आवाज जैसे ही लोगो ने सुनी। झाड़ियों से आवाज की शंका होने पर ग्रामीणों ने झाड़ियों में जाकर देखा तो झाड़ियों के बीच नवजात शिशु रो रही थी। जिसके बाद आनन फानन में वहां उपस्थित लोगो ने सरसींवा थाना प्रभारी को दी।
नवजात के माता- पिता की तलाश जारी
बच्ची मिलने की सूचना पाकर थाना प्रभारी टिकाराम खटकर घटना स्थल पहुंचे। पुलिस ने नवजात को ईलाज के लिए सरसींवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। नवजात शिशु को बेहतर ईलाज के लिए रायगढ़ के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया।फिलहाल पुलिस नवजात के माता पिता के बारे में पता लगाने में जुट गई है।