Chattisgarh Kanker Lok Sabha Seat 2024: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में होने वाले मतदान को लेकर समूचे देश में उत्साह है। देश के 13 राज्यों में 89 सीटों पर मतदान हो रहे हैं। मगर छत्तीसगढ़ की स्थिति काफी खराब है। दूसरे चरण में छत्तीसगढ़ की तीन सीटों पर मतदान हो रहे हैं। इस सीटों में राजंदगांव, महासमुंद और कांकेर सीट का नाम शामिल है।
कांकेर में कम हुई वोटिंग
छत्तीसगढ़ के कई इलाके रेड कॉरिडोर का हिस्सा हैं, जहां नक्सलियों का दबदबा है। ऐसे में नक्सलियों के डर वश कई लोग मतदान देने के लिए घरों से बाहर नहीं निकले हैं। यहीं वजह है कि कांकेर सीट पर मतदान प्रतिशत काफी कम है। कांकेर के पंखाजुर में स्थित दो मतदान केंद्रों आल्दण्ड और सितम में सन्नाटा पसरा हुआ है। दोनों मतदान केंद्रों पर सुबह से सिर्फ 14 लोगों ने ही वोट डाला हैं।
Chattisgarh के कांकेर में मतदान केंद्रों पर पसरा सन्नाटा#LokSabaElection2024 pic.twitter.com/DPoROI3fok
---विज्ञापन---— Jai Hind 🙏🇮🇳 (@Jaihind1547) April 26, 2024
29 नक्सलियों का हुआ था इनकाउंटर
बता दें कि लोकसभा चुनाव शुरू होने के कुछ दिनों पहले ही पुलिस ने यहां 29 नक्सलियों को ढेर किया था। 19 अप्रैल को पहले चरण की वोटिंग थी। हालांकि नक्सली हमेशा से मतदान का विरोध करते आए हैं। यही वजह है कि छत्तीसगढ़ की नक्सल प्रभावी सीट बस्तर में 19 अप्रैल को ही मतदान करवाया गया था। हालांकि बस्तर में वोटिंग से पहले 16 अप्रैल को कांकेर के छोटेबेटिया इलाके में पुलिस ने 29 नक्सलियों का इनकाउंटर कर दिया था। मगर इसके बावजूद कांकेर के लोगों को नक्सलियों का डर सता रहा है और लोग मतदान देने के लिए भी घरों से बाहर नहीं निकले हैं।
छत्तीसगढ़ की बाकी सीटों पर चुनाव
छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों पर पहले तीन चरणों में चुनाव तय किए गए थे। पहले चरण में सिर्फ बस्तर सीट पर चुनाव हुआ तो आज यानी 26 अप्रैल को तीन सीटों पर मतदान हो रहे हैं। बाकी 7 सीटों पर तीसरे चरण में यानी 7 मई को वोटिंग होगी।