---विज्ञापन---

CG: दिव्यांगजनों को मिला सहारा, डिप्टी CM विजय शर्मा ने कवर्धा क्षेत्र में बांटी 40 स्कूटी

Deputy CM Vijay Sharma Support Provided To Disabled People: उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने 40 दिव्यांगजनों को स्कूटी का वितरण किया है। इसका मकसद दिव्यांगजनों के जीवन को सरल और आत्मनिर्भर बनाना है।

Edited By : Deepti Sharma | Updated: Jan 13, 2025 17:56
Share :
Deputy CM Vijay Sharma Support Provided To Disabled People
Deputy CM Vijay Sharma Support Provided To Disabled People

Deputy CM Vijay Sharma Support Provided To Disabled People: छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में दिव्यांगजनों के जीवन को नई दिशा देने के लिए उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने एक सराहनीय पहल की है। 40 दिव्यांगजनों को स्कूटी का डिस्ट्रीब्यूशन किया है।

इसका मकसद दिव्यांगजनों के जीवन को सरल, सुलभ और आत्मनिर्भर बनाना है। उपमुख्यमंत्री ने पत्रकारों के हाथों से हितग्राहियों को स्कूटी की चाबियां सौंपी। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सरकार दिव्यांगजनों के उत्थान और उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए पूरे प्रायास कर रही है। यह स्कूटी न केवल उनकी भौतिक परेशानियों को कम करेगी, बल्कि उनके आत्मविश्वास और मेंटल पावर को भी बढ़ावा देगी।

---विज्ञापन---

दिव्यांगजनों के प्रति संवेदनशील पहल

उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सरकार दिव्यांगजनों के कल्याण और भी कई योजनाओं पर काम कर रही है। जिससे उन्हें बेहतर जीवन और समाज में समान अवसर मिले। समाज में दिव्यांगजनों के प्रति यह संवेदनशील पहल न केवल उन्हें जरूरी सहायता प्रदान करती है, बल्कि यह पूरे समाज में समानता और शामिल होने का मैसेज भी फैलाती है।

ये भी पढ़ें-  ‘युवा शक्ति के हाथों ही खड़ी होगी विकसित छत्तीसगढ़ की बुलंद इमारत’, युवा महोत्सव में बोले CM विष्णुदेव साय

HISTORY

Edited By

Deepti Sharma

First published on: Jan 13, 2025 05:56 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें