---विज्ञापन---

छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ से लखनऊ जा रही बस पलटी, महिला-बच्चों समेत 20 घायल

रायपुर: छत्तीसगढ़ से लखनऊ जा रही एक बस पलट गई। बस में सवार 20 लोग घायल हो गई हैं। हादसे में घायल एक बच्चे की हालत गंभीर है। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची। पुलिस ने आसपास के लोगों की सहायता से बस का शीशा तोड़कर यात्रियों को बाहर निकाला। बताया […]

Updated: Jun 14, 2023 15:37
Chhattisgarh

रायपुर: छत्तीसगढ़ से लखनऊ जा रही एक बस पलट गई। बस में सवार 20 लोग घायल हो गई हैं। हादसे में घायल एक बच्चे की हालत गंभीर है। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची। पुलिस ने आसपास के लोगों की सहायता से बस का शीशा तोड़कर यात्रियों को बाहर निकाला।

बताया जा रहा है कि निर्माणाधीन हाईवे के चलते बस स्लिप होकर खेत में जा गिरी थी। हादसा पांडातराई थाना क्षेत्र में हुआ है। बस कबीरधाम से लखनऊ जा रही थी। जब बस ग्राम परसवारा के पास मुख्य मार्ग से पोड़ी-पंडरिया नेशनल हाईवे पर पहुंची तो अनियंत्रित होकर पलट गई।

---विज्ञापन---

बस की रफ्तार तेज होने के चलते बस फिसलते हुए खेत में जा गिरी। इसके बाद यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोगों और राहगीरों ने हादसा होते देखा तो बस के आगे का शीशा तोड़कर अंदर फंसे यात्रियों को बाहर निकाला।

 

---विज्ञापन---
First published on: Jun 14, 2023 03:37 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.