रायपुर: लोक सेवा आयोग की भर्ती में हुई गड़बड़ी को लेकर आज भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ता मुख्यमंत्री निवास का घेराव करने वाले हैं। प्रदर्शन के कारण सीएम हाउस की ओर जाने वाली सड़कों को कल रविवार से ही बंद कर दिया गया है। कल सिविल लाइन, राजभवन, कटोरा, तालाब जाने के लिए लंबा घूमना पड़ा। इस कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। पतली-पतली गलियों में कार घुस गई, जिस वजह से ट्रैफिक जाम हो गया था।
आज सुबह 8 बजे से ही सीएम हाउस के आसपास की करीब आधा दर्जन सड़कों को पूरी तरह बंद कर दिया जाएगा, जोकि शाम 5 बजे के बाद ही खुलेंगे। इस दौरान उस इलाके में आने जाने वाले लोगों को दूसरे रास्ते से जाना पड़ेगा। पुलिस ने ट्रैफिक डायवर्ट करने का आदेश जारी किये हैं।
सुरक्षा के लिए तैनात कि गए1500 पुलिस बल
सोमवार को भाजयुमो के प्रदर्शन के लिए 1500 की फोर्स लगाई गई है। कानून व्यवस्था के लिए 600 नव आरक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है और दूसरे जिलों से पुलिस अधिकारियों की भी ड्यूटी लगाई है। इसमें 15 एएसपी, 18 डीएसपी, 25 इंस्पेक्टर और 40 सब इंस्पेक्टर बुलाए गए हैं। साथ ही अलग-अलग कंपनियों से फोर्स भी बुलाई गईं हैं। प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए वहां बेरीकेड्स लगाए गए हैं। सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए गए हैं, ताकि किसी तरह की घटना न हों।
यहां बना भाजयुमो का मंच
भाजयुमो ने सप्रे शाला मैदान के सामने अपना मंच बनाया है। यहीं पर रैली के पहले सभा का आयोजन होगा।
भाजयुमो वहां से रैली निकालते हुए सीएम हाउस की ओर बढ़ेंगे। आंदोलन में भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या भी शामिल होंगे। दोपहर 1 बजे आंदोलन स्थल पर पंहुचने के बाद, यहां आयोजित सभा को संबोधित करेंगे। सभा में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण साव सहित भाजपा के अन्य वरिष्ठ नेता भी शामिल होंगे। भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत ने कहा, कांग्रेस सरकार ने सीजी पीएससी में घोटाला कर युवाओं के भविष्य को बर्बाद कर दिया है। पुलिस ने सप्रे शाला से निगम की सड़क को बंद किया गया है। महिला थाना से ओसीएम चौक, एसआरपी चौक, काली मंदिर से कबीर चौक, राजभवन से सर्किट हाउस, सागौन बंगला से छत्तीसगढ़ क्लब, केनाल रोड से पंचशील नगर, स्वर्ण जंयती तिराहा से आबकारी कंट्रोल रूम का रास्ता बंद रहेगा।