बिलासपुर: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में गाय का गोमांस ले जाने वाले दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मोपेड में गोमांस ले जा रहे दो लोगों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और उन्हें अर्धनग्न कर गांव में उनका जुलूस निकाला। इसके बाद पुलिस के हवाले कर दिया। मामला चकरभाठा थाना क्षेत्र के रहंगी गांव का है।
इस तरह पकड़े गए आरोपी
जानकारी के मुताबिक चकरभाठा के वार्ड क्रमांक चार में रहने वाले कुछ युवकों को पता चला कि रहंगी में हाईकोर्ट जज कॉलोनी के पीछे गाय को काट कर मांस निकाला जा रहा है। इसकी जानकारी मिलते ही युवक वहां पहुंच गए।
इस दौरान मोपेड सवार दो लोग बोरी में मांस लेकर जा रहे थे, जिन्हें युवकों ने पकड़ लिया। पूछताछ में पता चला कि रहंगी निवासी नरसिंह रोहिदास व मुढ़ीपार निवासी रामनिवासी मेहरगोमांस काटकर बोरी में भरकर ले जा रहे थे।
जमकर हुआ गांव में हंगामा
गोमांस को काटकर बोरी में भरकर ले जाने वाले दोनों ग्रामीणों को युवक पकड़कर गांव ले गए। गांव में उनकी हरकतों को देखकर जमकर हंगामा हुआ। नाराज ग्रामीणों की भीड़ ने उनका जुलूस निकाला। गांव में बवाल की जानकारी मिलते ही चकरभाठा पुलिस भी वहां पहुंच गई।
इसके बाद पुलिस दोनों ग्रामीण को पकड़कर थाने ले जाकर कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने दोनों का मुलाहिजा भी कराया है, पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने मारपीट की घटना से इनकार किया है।