Bilaspur Train Accident: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में ट्रेन हादसा हुआ है. हावड़ा रूट पर पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी में आमने-सामने की भीषण टक्कर हुई है. इस दुर्घटना के बाद मौके पर अफरातफरी का माहौल है. हादसा छत्तीसगढ के बिलासपुर के लालखदन के पास हुआ है. इस हादसे में कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं तो कुछ लोगों की मौत की भी सूचना है.
बताया जा रहा है कि दोनों ट्रेनों में आमने-सामने से टक्कर हुई है. ट्रेन का एक कोच तो बुरी तरह क्षतिग्रस्त दिखाई दे रहा है. कई लोगों को फंसे हुए देखा जा सकता है. घटना के बाद स्थानीय लोगों और यात्रियों ने घायलों की मदद की, उन्हें अस्पताल पहुंचाने में मदद की.
वहीं जानकारी मिलने के बाद रेलवे की तरफ से राहत-बचाव टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है. बताया जा रहा है इस इस हादसे में कम से कम 8 लोगों की मौत हुई है, जबकि 12 से अधिक लोग घायल हैं.
छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया पर लिखा कि बिलासपुर के लाल खदान रेलवे स्टेशन के पास पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी के टकराने की भीषण दुर्घटना का पीड़ादायक समाचार प्राप्त हुआ. प्राप्त जानकारियों के अनुसार इस दुर्घटना में 10 यात्रियों की अकाल मृत्यु की आशंका जताई जा रही है और कई यात्रियों के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना मिली है. ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति तथा उनके परिजनों को संबल प्रदान करें.
उन्होंने आगे लिखा कि शासन-प्रशासन से अनुरोध है कि इस भीषण दुर्घटना में घायल हुए लोगों के समुचित उपचार की व्यवस्था करते हुए, इस लापरवाही के जिम्मेदार अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करें. ईश्वर से घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं.









