---विज्ञापन---

बिलासपुर: सफलता की कहानी, डबरी निर्माण से रबिया को मिला रोजगार का जरिया

बिलासपुर: मनरेगा योजना के सफल क्रियान्वयन से जिले के कई गांवों में ग्रामीणों की जिंदगी बदल रही है। मनरेगा के अंतर्गत पंचायत स्तर पर डबरी निर्माण, कुंआ निर्माण जैसे कई कार्य किये जा रहे हैं। इन कार्यों से ग्रामीणों को रोजगार मिलने के साथ ही उनके जीवन स्तर में काफी सुधार देखने को मिल रहा […]

Edited By : Gyanendra Sharma | Updated: Apr 17, 2023 13:38
Share :
chhattisgarh

बिलासपुर: मनरेगा योजना के सफल क्रियान्वयन से जिले के कई गांवों में ग्रामीणों की जिंदगी बदल रही है। मनरेगा के अंतर्गत पंचायत स्तर पर डबरी निर्माण, कुंआ निर्माण जैसे कई कार्य किये जा रहे हैं। इन कार्यों से ग्रामीणों को रोजगार मिलने के साथ ही उनके जीवन स्तर में काफी सुधार देखने को मिल रहा है और उनकी सामाजिक एवं आर्थिक स्थिति भी सुदृढ़ हो रही है।

जिले के कोटा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत पुडू निवासी श्रीमती रबिया ऐसी ही हितग्राही हैं, जिनके बाड़ी में मनरेगा के तहत डबरी निर्माण होने से उनकी जिंदगी बदल गई। श्रीमती रबिया बताती हैं कि उनके परिवार की कृषि भूमि अनुपजाऊ होने के कारण किसी भी प्रकार की खेती नही कर पाते थे। इससे उनके परिवार को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। मनरेगा योजना के तहत उनके बाड़ी में डबरी निर्माण का कार्य स्वीकृत हुआ। डबरी के निर्माण से उनके जीवन में काफी बदलाव आया। उन्होंने डबरी में मछली पालन का कार्य शुरू किया और यह उनके परिवार का आय का जरिया बन गया। आज उनका पूरा परिवार मछली पालन के कार्य मे लगे हुये हैं। इस कार्य से उन्हें 15 से 20 हजार सालाना आय हो रही है।

---विज्ञापन---

डबरी के निर्माण से उनकी बंजर भूमि भी उपजाऊ हो रही है। जमीन के उपजाऊ होने से खेती का कार्य भी शुरू कर दिया है, जिससे अच्छी फसल प्राप्त हो रही है। इस तरह डबरी निर्माण से उन्हें दोहरा फायदा हो रहा है। एक तरफ मछली पालन से अच्छी आमदनी हो रही है और साथ ही उनकी बंजर जमीन को नया जीवनदान मिल गया है। उनके परिवार की आर्थिक स्थिति में काफ़ी सुधार आया है। अब वे और उनका परिवार बेहतर ढंग से जीवन-यापन कर रहे हैं। श्रीमती रबिया और उनका परिवार मनरेगा से उनके जीवन में आई खुशहाली के लिये शासन को धन्यवाद देते हैं।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Gyanendra Sharma

First published on: Apr 17, 2023 01:38 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें