Bhilai Three Kidneys: छत्तीसगढ़ के भिलाई में मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में जांच के दौरान एक महिला के शरीर में तीन किडनी मिली है। महिला के शरीर में इंफेक्शन और तेज दर्द था। जब उसका सीटी स्कैन किया गया तो रिपोर्ट में 3 किडनी पाई गई।
दुनिया में ऐसे 100 मामले होंगे
डॉक्टर्स के मुताबिक यह एक दुर्लभ बीमारी है और पूरी दुनिया में ऐसे 100 मामले ही होंगे। इसमें दो किडनी ट्यूब और ब्लेडर में आकर मिल रही थी और एक ट्यूब ब्लॉक थी। उसी किडनी की वजह से महिला के शरीर में इंफेक्शन हो रहा था। इंस्टेंट डाला गया और पूरी तरह स्वस्थ होने के बाद महिला को डिस्चार्ज कर दिया गया।
मानव शरीर में 4 किडनी भी होती है
यूरोलॉजिस्ट डॉ शिवेंद्र तिवारी ने बताया कि यह बहुत ही रेयर है। गलती की गुंजाइश न हो इसलिए डबल क्रॉस चेक कर इसको कन्फर्म किया गया। मेडिकल भाषा में इसे सुपरन्यूमेरी किडनी कहा जाता है। मानव शरीर में 4 किडनी भी होती हैं। जीवन में पहली बार तीन किडनी देखकर उन्हें काफी आश्चर्य हुआ।
यह भी पढ़ें-दिल्ली में 25 करोड़ की लूट के 3 आरोपी छत्तीसगढ़ से गिरफ्तार, शोरूम की छत काटकर की थी वारदात
शरीर में असामान्य लक्षण नहीं दिखाई देते
रेडियोलॉजिस्ट डॉ समीर कठाले के मुताबिक जब महिला की सोनोग्राफी की तो उसकी किडनी का साइज नॉर्मल नहीं लग रहा था। जिसके बाद सिटी स्कैन में पाया गया कि महिला के लेफ्ट साइड में दो किडनी और राइट साइड में एक किडनी थी। ऐसी स्थिति तब बनती है, जब गर्भावस्था के समय भ्रूण के विकास में कोई एक किडनी दो हिस्सों में बंट जाती है। वैसे शरीर में हुए ऐसे बदलाव का पता नहीं चल पाता है और न ही कोई असामान्य लक्षण दिखाई देते हैं। डॉक्टर्स के मुताबिक अगर किसी के शरीर में 3 किडनी हो तब भी उसका जीवन सामान्य होता है।