---विज्ञापन---

भिलाई में डायरिया का कहर, दो की मौत, 50 से ज्यादा अस्पताल में भर्ती

भिलाई: छत्तीसगढ़ के भिलाई जिले से इस वक्त की बड़ी खबर कैंप इलाके से सामने आ रही है, जहां डायरिया से दो लोगों की मौत हो गई। इस बीमारी के प्रकोप से 50 लोग चपेट आ गए हैं। वहीं इस खबर के बाद से हड़कंप मच गया है। इसके साथ ही नगर निगम का अमला […]

Edited By : Yashodhan Sharma | Updated: Nov 23, 2022 19:31
Share :

भिलाई: छत्तीसगढ़ के भिलाई जिले से इस वक्त की बड़ी खबर कैंप इलाके से सामने आ रही है, जहां डायरिया से दो लोगों की मौत हो गई। इस बीमारी के प्रकोप से 50 लोग चपेट आ गए हैं। वहीं इस खबर के बाद से हड़कंप मच गया है। इसके साथ ही नगर निगम का अमला पहुंच गया है जबकि, स्वास्थ्य विभाग ने इस खबर को दो दिनों तक दबाए रखा। वहीं जिन दो लोगों की मौत हुई है, उनमें 13 साल की एक बच्ची और 27 साल का एक युवक है।

मौके पर पहुंचा नगर निगम अमला

जानकारी के मुताबिक नगर निगम का अमला पहुंच गया है। मेयर नीरज पाल के निर्देश के बाद स्वास्थ्य विभाग के चेयरमैन लक्ष्मीपति राजू मौके पर पहुंच गए हैं। जो लोग डायरिया की चपेट में हैं, उनका उपचार सुपेला अस्पताल, जिला अस्पताल व निजी अस्पताल में चल रहा है। वहीं विपक्ष ने आड़े हाथ शहर सरकार को लिया है।

---विज्ञापन---

भाजपा ने नगर निगम प्रशासन को ठहराया जिम्मेदार

भाजपा नेता राम उपकार तिवारी ने प्रेस रिलीज जारी कर कहा है कि, कैंप क्षेत्र के वार्ड 31 में डायरिया से एक बालिका की मौत हो गई। 10 से ज्यादा लोग पीड़िता हैं। कैंप क्षेत्र में डायरिया फैलने के लिए भिलाई निगम प्रशासन को पूरी तरह से जिम्मेदार है। इसके लिए निगम प्रशासन के सभी जिम्मेदार अधिकारियों पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया जाना चाहिए।

मंत्री तिवारी डायरिया की खबर मिलने पर बुधवार को कैंप क्षेत्र पहुंचे। उन्होंने बताया कि डायरिया से ग्यारह साल की बच्ची एम. बांधवी पिता सुदर्शन की मौत हो गई। दर्जन भर से ज्यादा लोग पीड़िता है। जिन्हें लाल बहादूर शास्त्री सरकारी अस्पताल सहित विभिन्न अस्पतालों में दाखिल कराया गया है।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Yashodhan Sharma

First published on: Nov 23, 2022 07:31 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें