Mahtari Sadan Inauguration In Baloda Bazar: छत्तीसगढ़ की साय सरकार लगातार राज्य के विकास के लिए काम कर रही है। इसके लिए राज्य के अंदर कई योजनाएं चला रही है, ताकि आम लोगों को इसका लाभ मिल सके।
इसी के तहत सीएम विष्णुदेव साय के नेतृत्व में राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा ने बालौदाबाजार जिले के ग्राम पंचायत बुडगहन में नवनिर्मित महतारी सदन,पानी टंकी और राशन दुकान का लोकार्पण किया। पहले किश्त में बालौदाबाज़ार विधानसभा के 40 ग्रामों में महतारी सदन निर्माण का कार्य तेजी से हो रहा है।
आज ग्राम बुड़गहन में आयोजित भव्य मड़ई मेला एवं विभिन्न लोकार्पण कार्यक्रम में सम्मिलित होकर ग्राम वासियों की प्रसन्नता में सहभागी होने का सुअवसर प्राप्त हुआ। इस अवसर पर मितानिन और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया।
मुझे आशा है कि नव लोकार्पित महतारी सदन ग्राम की… pic.twitter.com/8QS5iQcukA
---विज्ञापन---— Tank Ram Verma (@tankramvermabjp) December 6, 2024
इसी तरह क्षेत्र के अलग-अलग स्कूलों में प्रार्थना शेड निर्माण के अलावा शौचालय,पानी और बिजली की समुचित व्यवस्था की जा रही है। इस दौरान उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका तथा मितानिनों का सम्मान किया। कार्यक्रम में मंत्री वर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़ को विकसित राज्य बनाने के लिए विभिन्न योजनाओं का संचालन सरकार द्वारा किया जा रहा है।
तेजी से हो रहा नक्सल को जड़ से उखाड़ने का काम
पिछले एक साल में विभिन्न निर्माण कार्य के साथ-साथ बस्तर में शांति स्थापित करने नक्सल उन्मूलन में तेजी से कार्य किया जा रहा है। बस्तर ओलंपिक के विभिन्न खेलों में बस्तर संभाग के 1 लाख 65 हजार युवक-युवतियां हिस्सा ले रहे है। बस्तर ओलंपिक देश मे अपनी तरह का बहुत बड़ा खेल आयोजन है।
उन्होंने कहा कि खेल के माध्यम से व्यक्ति को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का अवसर मिलता है,जिससे व्यक्ति की छिपी प्रतिभा का ज्ञान लोगो को होता है। मंत्री वर्मा ने कहा कि हमें परस्पर सहयोग और समन्वय के साथ विकास कार्य में सहभागी बनकर ग्राम के विकास में भागीदारी अदा करना चाहिए, जिससे ग्राम को आदर्श ग्राम के रूप में स्थापित कर सके।
इस अवसर पर जिला पंचायत बालौदाबाज़ार के अध्यक्ष राकेश वर्मा, सदस्य अदिति बघमार, जनपद सदस्य उमा अनंत, सरपंच मानेश्वरी साहू सहित बड़ी संख्या में आमजन मौजूद थे।
ये भी पढ़ें- ‘छत्तीसगढ़ का प्राकृतिक वातावरण बेहद अद्भुत और रमणीय’, कार्यक्रम में बोले राज्यपाल रमेन डेका