Use Of Thornapples, कोरबा: छत्तीसगढ़ के कोरबा में एक महिला और उसके बेटे की उस वक्त जान पर बन आई, जब उन्होंने गर्मी से निजात पाने के लिए एक खतरनाक औषधि का सेवन कर लिया। इसके बाद दोनों गश खाकर गिर पड़े और परिवारजनों को दोनों को लेकर आनन-फानन में अस्पताल की तरफ दौड़ना पड़ा। फिलहाल युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है।
मामला जिले के सीएसईबी चौकी क्षेत्र के मानस नगर का है। बता दें कि गर्मी का जाता-जाता मौसम लोगों को खासा परेशान कर रहा है। भादों महीने की गर्मी सामान्य की बजाय कुछ ज्यादा ही खतरनाक होती है। एक कहावत भी सदियों से हमारे समाज में प्रचलित है, ‘या तो मारे भादों का घाम, जो उतार लेता है चाम या फिर मारे साझेदारी का काम’। इसी बीच पेशे से राजमिस्त्री यहां के बालमुकुंद विश्वकर्मा को किसी ने बहका दिया कि धतूरे का फल खाने से गर्मी से राहत मिलती है। फिर उसने यह बात अपनी मां को भी बताई।
पता चला है कि दोनों ने धतूरा, बिल्व के फल और अन्य फूल-पत्तियों को मिक्सर में पीसकर उसका सेवन कर लिया। इसके बाद दोनों की तबीयत बिगड़ गई। हालत इतनी खराब हो गई कि दोनों घर पर ही गश खाकर गिर पड़े। पता चलने के बाद परिजनों ने दोनों को जिला अस्पताल मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जहां दोनों का उपचार जारी है और इनमें से बालमुकुंद की हालत अभी गंभीर है।