छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में 2 नक्सली मारे गए। इस मुठभेड़ में एक जवान शहीद हो गया है। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बीजापुर और दंतेवाड़ा जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो नक्सलियों को मार गिराया। बता दें, बीजापुर और कांकेर जिलों में 2 अलग-अलग मुठभेड़ों में 22 माओवादी मारे गए हैं।
बीजापुर में एसएफ (एसटीएफ और डीआरजी) के साथ मुठभेड़ में 18 माओवादी मारे गए। फिलहाल, ऑपरेशन जारी है। वहीं, कांकेर जिले में, आज कोरोस्कोडो गांव, पुलिस थाना छोटेबेठिया के पास एसएफ के साथ मुठभेड़ में 4 माओवादी मारे गए।
नक्सल विरोधी अभियान
उन्होंने बताया कि गंगालूर थाने से नक्सल विरोधी अभियान पर सुरक्षाबलों के संयुक्त दल को रवाना किया गया था। अधिकारियों ने बताया कि सुबह सात बजे से नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच लगातार गोलीबारी जारी है। उन्होंने बताया कि सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद के साथ दो नक्सलियों का शव बरामद किया है। इस घटना में बीजापुर जिला रिजर्व गार्ड (DRG) के एक जवान ने भी जान गंवाई है।
अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र में मुठभेड़ और तलाश अभियान जारी है। इससे पहले पुलिस अधिकारियों ने गुरुवार को जानकारी दी थी कि बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो रही है।
ये भीू पढ़ें- Dantewada News: घड़ी बनवाने गई नाबालिग को दुकानदार ने दिखाया प्राइवेट पार्ट; गुस्साए लोगों ने NH-63 पर किया चक्काजाम