Chhattisgarh Naxalites Encounter in Gariaband: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में पुलिस-सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। कुल्हाड़ीघाट के भालुडिग्गी की पहाड़ियों में यह मुठभेड़ पिछले 40 घंटे से चल रही हैं। वहीं इस मुठभेड़ में अब तक कुल 19 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। जिसमें से 16 नक्सलियों के शव बराबम हुए हैं। इन 16 नक्सलियों में जय राम उर्फ चलपथी भी शामिल है, जिसके सिर पर 1 करोड़ रुपये का इनाम था। बताया जा रहा है कि इलाके से पुलिस को भारी मात्रा में हथियार भी बरामद हुए हैं। कल सुबह से इलाके में मुठभेड़ के साथ-साथ सर्च ऑपरेशन भी जारी है। पुलिस को मुखबिरों से इस इलाके में नक्सलियों के छिपे होने और उनके पास कई प्रकार के हथियार होने की खबर मिली थी, जिसके बाद इलाके को घेरकर कार्रवाई की गई।
गरियाबंद जिले के मैनपुर थाना अंतर्गत कुल्हाड़ीघाट क्षेत्र में सुरक्षाबलों की नक्सलियों के साथ रविवार रात से अब तक जारी मुठभेड़ में 10 से अधिक नक्सलियों के मारे जाने की खबर है।
---विज्ञापन---मार्च 2026 तक देश-प्रदेश में नक्सलवाद के खात्मे के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी एवं माननीय…
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) January 21, 2025
---विज्ञापन---
छत्तीसगढ़ और ओडिशा की टीम दे रही ऑपरेशन को अंजाम
मिली जानकारी के अनुसार, ओडिशा और छत्तीसगढ़ बॉर्डर पर कुल्हाड़ी घाट के जंगल में कल मुठभेड़ के बाद सर्चिंग के दौरान मौके से 2 नक्सलियों के शव मिले थे, जिनमें एक महिला और एक पुरुष नक्सली थे। इस दौरान एक जवान भी घायल हो गया, जिसे रायपुर ले जाया गया। मालूम हो कि नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन को छत्तीसगढ़ और ओडिशा सुरक्षाबलों की कुल 10 टीमें अंजाम दे रही हैं। बताया जा रहा है कि पुलिस फिलहाल जो नक्सली मारे गए हैं, उनके शवों की पहचान कर रही है।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़: मुठभेड़ में दो महिला नक्सली ढेर, एक कोबरा कमांडो भी घायल
सीएम साय ने किया जवानों को सलाम
इस मुठभेड़ को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने अपने X पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि गरियाबंद जिले के मैनपुर थाना के कुल्हाड़ीघाट क्षेत्र में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच रविवार रात से लेकर अब तक मुठभेड़ जारी है। इस मुठभेड़ में अब तक 10 से अधिक नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। इस पोस्ट में उन्होंने मार्च 2026 तक देश-प्रदेश में नक्सलवाद के खात्मे का भी जिक्र किया। उन्होंने जवानों को मिली यह कामयाबी सराहना की और उनकी बहादुरी को सलाम भी किया।