---विज्ञापन---

प्रदेश

Chhattisgarh: पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष के देवर को तेज रफ्तार डंपर ने कुचला, मौके पर मौत

जशपुर: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में रविवार को दर्दनाक हादसा हो गया। मामला जिले के बगीचा के तहसील चौराहे का है जहां कथित तौर पर एक तेज रफ्तार डंपर ने युवक को कुचला डाला। मृतक की पहचान पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष के देवर के रूप में हुई जिनका नाम शिव कोरवा बताया जा रहा है। […]

Author Edited By : Yashodhan Sharma Updated: Apr 4, 2025 16:13
Chhattisgarh
Chhattisgarh

जशपुर: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में रविवार को दर्दनाक हादसा हो गया। मामला जिले के बगीचा के तहसील चौराहे का है जहां कथित तौर पर एक तेज रफ्तार डंपर ने युवक को कुचला डाला। मृतक की पहचान पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष के देवर के रूप में हुई जिनका नाम शिव कोरवा बताया जा रहा है। घटना में शिव की मौके पर ही मौत हो गई।

वहीं इस दर्दनाक हादसे के बाद मृतक के परिजनों में रोष देखने को मिला है। परिवार ने पुलिस पर लचर यातायात व्यवस्था का आरोप लगाते हुऐ चक्काजाम कर के विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। मृतक के शव को मुख्य सड़क से नहीं हटाने के कारण यहां दो घंटे तक वाहनों की आवाजाही थमी रही। हालांकि राजस्व विभाग ने मृतक के परिजनों को मुआवजा राशि के साथ समझाईश देकर यातायात सुगम बनाया।

---विज्ञापन---

दरअसल, बगीचा की मुख्य सड़कों पर यातायात की लचर व्यवस्था के कारण यहां आऐ दिन पैदल चलने वाले स्कूली बच्चे और अन्य राहगीरों कोई साथ दुर्घटना हो रही हैं। यहां तहसील चौराहा पर अम्बिकापुर – जशपुर के अलावा पंडरापाठ की ओर से आने वाली वाहनों का अधिक दबाव बना रहता है।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Yashodhan Sharma

Edited By

Yashodhan Sharma

First published on: May 01, 2021 12:36 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें