रायगढ़: छत्तीसगढ़ में मुंबई–हावड़ा रेल मार्ग पर रायगढ़ स्टेशन के पास आउटर में दो मालगाड़ियों में भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में मालगाड़ी के कई डिब्बे पटरी से उतर गए। वहीं बिलासपुर-रायगढ़ तीसरी लाइन के अलावा विद्युत पोल भी क्षतिग्रस्त हुए हैं। सूचना पर मौके पर पहुंची रेलवे की टीम सुधार कार्य में जुटी हुई है।
जानकारी के अनुसार, रायगढ़ रेलवे स्टेशन के पास कोतरारोड सिग्नल के पास मालगाड़ी खड़ी थी। इसी दौरान भूपदेवपुर की ओर से आई दूसरी मालगाड़ी खड़ी मालगाड़ी से आकर टकरा गई। बताया जा रहा है कि टेक्निकल खराबी के कारण यह घटना घटित हुई है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर के डीआरएम आलोक सहाय मौके पर पहुंच कर घटना का जायजा ले रहे हैं।
रेलवे टीम द्वारा इस घटना में हुई डिरेल डब्बों को रेल लाईन पर लाने और विद्युत पोल सहित लाईन को सुधारने का कार्य जारी है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर के डीआरएम आलोक सहाय ने बताया कि मालगाड़ी कैसे डिरेल हुई इसका पता अभी तक नहीं चला है।
लेकिन ये जानकारी मिली है कि पीछे से आने वाली मालगाड़ी के ब्रेक में समस्या आई है। इसकी जांच की जायेगी। इसके कारण ट्रेन अनियतंत्रित हो गयी। एक गाड़ी ब्रिजराजनगर और दूसरी बिलासपुर से आ रही थी। जब एक गाड़ी खड़ी थी यहां लोको को नहीं आना था। कैसे यहां आयी है इस संबंध में पूरी जानकारी जांच के बाद भी पता चल सकेगी।
फिलहाल, रेलवे द्वारा ट्रेक सुधारने का काम जारी है। वहीं यहां देखने पर रेलवे की लापरवाही नजर आ रही है। इस घटना के बाद दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर के डीआरएम आलोक सहाय को घटना स्थल पर आना पड़ा है। अब देखना होगा कि रेलवे विभाग की जांच में क्या सामने आता है। यह घटना तकनीकी त्रुटि कारण हुई है या मानवीय त्रुटि के कारण।