भिलाई: : छत्तीसगढ़ के भिलाई जिले से एक खौफनाक मामला सामने आया है। यहां ताने से परेशान पत्नी ने अपने पति को ही रास्ते से हटा दिया है। मामले में पुलिस ने पत्नी को गिरफ्तार किया है। आरोपी महिला के खिलाफ पुलिस ने धारा 302, 201 के तहत कार्रवाई किया है। अमलेश्वर टीआई राजेन्द्र यादव ने बताया कि ग्राम कापसी सतनामी पारा निवासी अनंत सोनवानी 39 वर्ष का शव उसके कमरे में खून से सने मिलने से सनसनी फैल गई।
पति का काट दिया गुप्तांग
मृतक के शरीर के गुप्तांग समेत कई जगहों पर चोट के निशान पाए गए हैं। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने घटनास्थल की बारीकी से जांच की। इसके बाद परिजनों से भी पूछताछ की गई।
अभी पढ़ें – ISI की साजिश का भंडाफोड़, अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने एक शख्स को किया गिरफ्तार
मृतक अनंत सोनवानी की पत्नी संगीता सोनवानी (34 वर्ष) से पूछताछ की गई तो पहले उसने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की लेकिन जब सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उसका पति लगातार उसे प्रताड़ित करता था, इसलिए उसने वारदात को अंजाम दिया है।
अभी पढ़ें – UP में मदरसा शिक्षा परिषद का बड़ा फैसला, अब छह घंटे चलेंगे मदरसे, दुआ और राष्ट्रगान से होगी शुरुआत
रंग-रूप को लेकर पति मारता था ताने
आरोपी महिला ने बताया कि पति हमेशा मेरे रंग को लेकर ताना मारता था और घर से भागा देने की बात कहता था। उसने बताया कि घटना की रात भी अनंत सोनवानी मुझसे मारपीट कर रहा था। इसी दौरान मैंने गुस्से में आकर घर में रखे कुल्हाड़ी से अनंत पर ताबडतोड़ वार कर दिया।
महिला ने बताया कि कुल्हाड़ी से वार के बाद अनंत की मौके पर ही मौत हो गई। हत्या करने के बाद महिला ने टंगिया को कुंए में फेंक दिया, जबकि खून से सनी साड़ी को बेड के नीचे छिपाकर रख दिया। पुलिस ने आरोपी महिला की निशानदेही पर कुल्हाड़ी को जब्त कर लिया है। फिलहाल, पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।
अभी पढ़ें – प्रदेश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By