Chhattisgarh Assembly Election: छत्तीसगढ़ में साल के अंत विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में वोटर आईडी कार्ड को लेकर पूरे राज्य में तेजी से काम किया जा रहा हैं। कोरिया जिले के विभिन्न मतदान केंद्रों में वोटर आईडी कार्ड बनवाने के लिए 2 और 3 सितबंर को विशेष शिवरों का आयोजन किया जा रहा है।
करवा सकते हैं ये काम
कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी विनय कुमार लंगेह के निर्देशानुसार इन शिविरों में वोटर आईडी कार्ड से जुड़े विभिन्न प्रकार के कार्य किए जाएंगे। जिनमें मतदाता सूची में नाम दर्ज करने के लिए आवेदन करने से लेकर कार्ड पर नाम, स्थान, पता की गलती को भी सुधारा जाएगा। साथ ही मरने वाले और ट्रासंफर हुए मतदाताओं के नाम सूची हटवाया जा सकता है।
ऑनलाइन सुविधा
इसके अलावा मतदाता कार्ड पर नई फोटो लगवाने का भी आवेदन भर सकतें हैं। आधार नंबर को वोटर आईडी कार्ड के साथ लिंक करवाया जाएगा। इसके अलावा 1 अक्टूबर 2023 की स्थिति में 18 साल होने पर नागरिक अपने बीएलओ से सम्पर्क कर सकते हैं अथवा वोटर हेल्प लाइन एप या वोटर सर्विस पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन फॉर्म 6 भर सकते हैं। बताया जा रहा है कि सरकार द्वारा कार्य 11 सितम्बर तक चलेगा।
यह भी पढ़ें: सास भी दर्ज करवा सकती है घरेलू हिंसा का मुकदमा, सभंल के रहे बहू
निर्वाचन अधिकारी की अपील
जिला निर्वाचन अधिकारी ने अपील करते हुए जिले के लोगों से कहा कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदाता सूची में नाम दर्ज कराएं खासकर नए वोटर जिनके उम्र 18 साल या उससे अधिक है। इसके साथ ही नहीं उन्होंने बीएलओ को निर्देश दिए कि दिव्यांग, बुजुर्ग, तृतीय लिंग, बीमार, निशक्तजनों, नए वर-वधू जैसे मतदाता का नाम सूची में जोड़ें के लिए कहा है।