अडूल : ब्राह्मण गांव में स्वर्गीय गोपीनाथ मुंडे की जयंती के अवसर पर क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजन किया है जिसका उद्घाटन अध्यक्ष विलास भुमरे ने किया। पहले मैच का शुभारंभ सिक्का उछालकर टॉस किया गया। इस प्रतियोगिता का पहला पुरस्कार 51,111 रुपये, दूसरा पुरस्कार 21,111 रुपये और तीसरा पुरस्कार 11,111 रुपये है।
विलास भुमरे ने कहा कि इस टूर्नामेंट के माध्यम से पैठण तालुका में खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं और इसे इसी तरह जारी रखा जाना चाहिए, कई खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जिले और तालुका का नाम बड़ा करें। आजकल खेलों में असली गुणवत्ता ग्रामीण क्षेत्रों से आती है। इस प्रतियोगिता से हमारे तालुका का नाम राज्य स्तर पर होगा। हम हर साल इस प्रतियोगिता को और भव्य बनाएंगे। इसके अलावा हम इस टूर्नामेंट में और भी गेम जोड़ेंगे।
इस अवसर पर गांव के सरपंच नवनाथ सांगले, उपसरपंच अजमुद्दीन शेख के साथ कई लोग ग्रामीण उपस्थित थे। इस टूर्नामेंट को करवाने का उद्देश्य ये भी है की यहां के युवाओं को आगे बढ़ने का एक मंच मिलेगा। आजकल के युवाओं में क्रिकेट का बहुत ज्यादा क्रेज है। युवाओं में क्रेज को बरकरार रखने के लिए ऐसी प्रतियोगिता करवाते रहेंगे। इसके साथ ही कई और भी गेम को शामिल किया जाएगा।