दौसा: राजस्थान के जयपुर जिले से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। जिले के बांदीकुई में डेढ साल की बच्ची बोरवैल में गिर गयी है। यह घटना जस्सापाडा़ गांव की बताई जा रही है। घटना के बाद प्रशासन में हडकंप मच गया है। वहीं, बालिका के बोरवेल में गिरने की सूचना पर आसपास के गांव के लोग भी मौके पर जमा हो गए।
जानकारी के मुताबिक सूखे बोरवैल को भरते समय यह हादसा हुआ है। बच्ची के दादा कमल सिंह गुर्जर बोरवैल को भर रहा थे, इस दौरान दादा पानी पीने घर के अंदर चले गए। पीछे से पोती अंकिता खेलते-खेलते बोरवैल में गिर गयी।
बताया जा रहा है बालिका सौ से डेढ़ सौ फीट की गहराई पर बोरवेल में फंसी हुई है। जिसे सबसे पहले ऑक्सीजन देने का काम किया जा रहा है। बोरवेल से बालिका के रोने की आवाज भी बाहर सुनाई दे रही है। एसडीआरएफ के कमांडेंट राजकुमार गुप्ता ने कहा एसडीआरएफ की टीम भरसक प्रयास कर जल्द से जल्द बालिका को बोरवेल से बाहर निकालने का काम कर रही है। स्थानीय स्तर पर जेसीबी से बोरवेल के समीप खुदाई का काम भी जारी है।
घटना को लेकर दौसा कलेक्टर कमर चौधरी का कहना है मौके पर बांदीकुई तहसीलदार और मंडावर एसडीएम को भेज दिया है। साथ ही दौसा से सिविल डिफेंस एसडीआरएफ की टीम को भी मौके पर भेज दिया है। वहीं, जयपुर से भी एसडीआरएफ की टीम रवाना हो चुकी है।