---विज्ञापन---

Breaking: बांदीकुई में डेढ़ साल की बच्ची बोरवेल में गिरी, दौसा से रेसक्यू टीम मौके के लिए रवाना

दौसा: राजस्थान के जयपुर जिले से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। जिले के बांदीकुई में डेढ साल की बच्ची बोरवैल में गिर गयी है। यह घटना जस्सापाडा़ गांव की बताई जा रही है। घटना के बाद प्रशासन में हडकंप मच गया है। वहीं, बालिका के बोरवेल में गिरने की सूचना पर […]

Edited By : Nirmal Pareek | Updated: Sep 15, 2022 14:11
Share :
One and a half year old girl fell in borewell in Bandikui
बांदीकुई में डेढ साल की बच्ची बोरवैल में गिरी

दौसा: राजस्थान के जयपुर जिले से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। जिले के बांदीकुई में डेढ साल की बच्ची बोरवैल में गिर गयी है। यह घटना जस्सापाडा़ गांव की बताई जा रही है। घटना के बाद प्रशासन में हडकंप मच गया है। वहीं, बालिका के बोरवेल में गिरने की सूचना पर आसपास के गांव के लोग भी मौके पर जमा हो गए।

जानकारी के मुताबिक सूखे बोरवैल को भरते समय यह हादसा हुआ है। बच्ची के दादा कमल सिंह गुर्जर बोरवैल को भर रहा थे, इस दौरान दादा पानी पीने घर के अंदर चले गए। पीछे से पोती अंकिता खेलते-खेलते बोरवैल में गिर गयी।

---विज्ञापन---

बताया जा रहा है बालिका सौ से डेढ़ सौ फीट की गहराई पर बोरवेल में फंसी हुई है। जिसे सबसे पहले ऑक्सीजन देने का काम किया जा रहा है। बोरवेल से बालिका के रोने की आवाज भी बाहर सुनाई दे रही है। एसडीआरएफ के कमांडेंट राजकुमार गुप्ता ने कहा एसडीआरएफ की टीम भरसक प्रयास कर जल्द से जल्द बालिका को बोरवेल से बाहर निकालने का काम कर रही है। स्थानीय स्तर पर जेसीबी से बोरवेल के समीप खुदाई का काम भी जारी है।

घटना को लेकर दौसा कलेक्टर कमर चौधरी का कहना है मौके पर बांदीकुई तहसीलदार और मंडावर एसडीएम को भेज दिया है। साथ ही दौसा से सिविल डिफेंस एसडीआरएफ की टीम को भी मौके पर भेज दिया है। वहीं, जयपुर से भी एसडीआरएफ की टीम रवाना हो चुकी है।

---विज्ञापन---

 

HISTORY

Written By

Nirmal Pareek

First published on: Sep 15, 2022 12:57 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें