---विज्ञापन---

‘हंसी-मजाक किया तो रद्द होगा लड़के-लड़कियों का रजिस्ट्रेशन’, इस्लामिया कॉलेज का ‘तुगलकी फरमान’

Zakia Afaque Islamia PG College Tughlaq Decree: बिहार के सीवान जिले के इस्लामिया कॉलेज का तुगलकी फरमान सामने आया है। कॉलेज की ओर से फरमान जारी कर कहा गया है कि अगर छात्र-छात्राओं को एक साथ बैठे देखा गया, उन्हें हंसी मजाक करते हुए पाया गया, तो उनका रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया जाएगा। मामला सीवान […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Oct 5, 2023 15:05
Share :
Zakia afaque islamia pg college Tughlaq decree If students joke registration canceled

Zakia Afaque Islamia PG College Tughlaq Decree: बिहार के सीवान जिले के इस्लामिया कॉलेज का तुगलकी फरमान सामने आया है। कॉलेज की ओर से फरमान जारी कर कहा गया है कि अगर छात्र-छात्राओं को एक साथ बैठे देखा गया, उन्हें हंसी मजाक करते हुए पाया गया, तो उनका रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया जाएगा।

मामला सीवान के अहमद गनी ‘जकिया अफाक इस्लामिया पीजी कॉलेज’ का है। प्रिंसिपल की ओर से जारी एक नोटिस में कहा गया है कि कॉलेज कैम्पस में अगर कोई छात्र-छात्रा एक साथ बैठे दिखे, या फिर हंसी-मजाक करते पाए गए तो उनका नामांकन रद्द कर दिया जाएगा।

---विज्ञापन---

कॉलेज के प्रिंसिपल इदरीश आलम की ओर से जारी फरमान में लिखा है- सूचित किया जाता है कि अगर लड़के-लड़कियों को एक साथ बैठे या फिर हंसी-मजाक करते पाया गया तो उनका नामांकन रद्द कर दिया जाएगा।

आखिर प्रिंसिपल को क्यों जारी करना पड़ा ये फरमान?

दरअसल, इस्लामिया कॉलेज में पिछले दिनों दो छात्राओं के बीच एक लड़के को लेकर मारपीट हुई थी। मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हुआ था। कहा जा रहा है कि इसी घटना को लेकर ये फरमान जारी किया गया है।

---विज्ञापन---

वहीं, कॉलेज की ओर से जारी तुगलकी फरमान के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद प्रिंसिपल की सफाई भी आ गई। सफाई में प्रिंसिपल ने कहा कि कुछ बुरे तत्व कॉलेज परिसर में आ जाते हैं, जिससे विषम परिस्थितियां पैदा होती हैं। इस तरह के बेड एलिमेंट्स को रोकने के लिए ये कदम उठाया गया है।

HISTORY

Edited By

Om Pratap

First published on: Oct 05, 2023 03:05 PM
संबंधित खबरें