---विज्ञापन---

बिहार

कौन थे JDU नेता राज किशोर निषाद? जिनकी संदिग्ध हालत में मौत, परिवार बोला- हत्या हुई है

बिहार में फिर एक बार सनसनीखेज हत्याकांड से कानून व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं। बिहार के खगड़िया जिले में JDU नेता राजकिशोर निषाद की रोड से पीट-पीट कर हत्या कर दी गई है। परिवार का आरोप है कि इस बारे में पुलिस-प्रशासन को बताया गया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Deepti Sharma Updated: Jul 18, 2025 07:28

---विज्ञापन---

बिहार में जहां एक तरफ राजनीतिक पार्टियां विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी है। वहीं दूसरी तरफ अपराधी बिना डर के बेखौफ घूम रहे हैं। इस बीच एक और हत्याकांड सामने आया है। खगड़िया जिले के JDU राजकिशोर निषाद विषहरी अपने घर वापस जा रहे थे। तभी किसी अनजान शख्स ने लोहे की रोड से उन पर हमला किया। बाद में कुछ लोगों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। परिवार में काफी गुस्सा है। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। बताया जा रहा है कि जमीन विवाद के चलते उनका मर्डर किया गया। 

कौन थे JDU नेता राजकिशोर निषाद ?

बिहार के खगड़िया के गोगरी थाना क्षेत्र के बिषहरी से राजकिशोर निषाद अध्यक्ष हैंवो पिछले 25 सालों से बिहुला बिषहरी मेला जमालपुर के अध्यक्ष भी रहेकाफी समय से उनके भाई के साथ जमीन को लेकर विवाद चल रहा थापरिवार का आरोप है कि काफी टाइम से जमीन पर कब्जे को लेकर उन्हें मारने की धमकियां भी मिल रही थीपरिवार ने इस मामले में पुलिस को भी बताया था, लेकिन कोई एक्शन नहीं हुआराजकिशोर निषाद नवल किशोर टोला में बिषहरी मेला कमेटी के अध्यक्ष भी हैं। परिवार ने न्याय की मांग की है और प्रशासन से दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने की अपील की है।

---विज्ञापन---

पुलिस का क्या कहना है?

वहीं, इस मामले में खगड़िया पुलिस के मुताबिक, राजकिशोर की मौत चोट की वजह से हुई हैपुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज मिला है, जिसमें वो टेंपों से उतर रहे थेतब उनको चोट लगी, जिस कारण ये सब हुआहालांकि, परिजन इस बात को मानने को तैयार नहीं है कि यह सब हादसा हैउनके मुताबिक राजकिशोर निषाद की हत्या कराई गई हैइस मामले को लेकर परिवार और गांव वालों ने काफी हंगामा भी किया है

पुलिस टीम कर रही है जांच

पुलिस ने घटनास्थल से ब्लड सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा हैकई नमूने भी जब्त किएवहीं, पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्त में लेकर पूछताछ कर रही हैSP ने बताया कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर कार्रवाई शुरू की है और रिपोर्ट आने के बाद पूरी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करते हुए इस घटना का सीसीटीवी दिखाया, जिसमें राजकिशोर एक टेंपो से उतरे। तब वो काफी लड़खड़ा कर चल रहे थे। कुछ लोगों ने उन्हें घर पहुंचाया। 

ये भी पढ़ें–  पटना के पारस हॉस्पिटल गोलीकांड की बदलती कहानी, जेल में रची गई साजिश, हत्या के पीछे आया शेरू गैंग का नाम

First published on: Jul 18, 2025 07:20 AM

संबंधित खबरें