Who Is Bihar Gangster Dablu Yadav: बिहार में 50 हजार का इनामी बदमाश डब्लू यादव यूपी के हापुड़ में मुठभेड़ के दौरान मारा गया है। इस मुठभेड़ में घायल अवस्था में उसको अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। आरोपी पर 50 हजार का इनाम का ऐलान किया गया था। बिहार पुलिस और नोएडा एसटीएफ ने मिलकर उसे हापुड़ के सिंभावली में मारा है। आरोपी पर अलग-अलग थानों में 24 से ज्यादा मामले दर्ज थे। ‘हम पार्टी’ (Hindustani Awam Morcha) के नेता के किडनैप कर उसकी हत्या करने का भी आरोप उस पर लगा था।
उत्तर प्रदेश : जिला हापुड़ में एनकाउंटर, 50 हजार का इनामी डबलू यादव मारा गया। बिहार के बेगूसराय का रहने वाला था। बिहार से हत्या में वांटेड था। UP–STF और बिहार पुलिस के ज्वाइंट ऑपरेशन में मारा गया। pic.twitter.com/6uXzUpHqCf
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) July 28, 2025
---विज्ञापन---
कौन था डब्लू यादव?
बिहार में मारा गया डब्लू यादव उर्फ सूरज यादव ज्ञानडोल थाना साहेबपुर कमाल जनपद बेगुसराय का निवासी है। उस पर कई आपरााधिक मामले दर्ज थे। उसके ऊपर हत्या की कोशिश, किडनैपिंग, आर्म्स एक्ट के टोटल 24 मुकदमे दर्ज हैं। कुख्यात बदमाश पर हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष विकास कुमार का अपरहण करने के बाद मर्डर का आरोप है। इस हत्या के बाद ही फरार चल रहा था।
Hapur, Uttar Pradesh | W Yadav, who had a bounty of 50 thousand on his head, was killed in an encounter in Hapur. He was a resident of Begusarai, Bihar. He was wanted in a murder case from Bihar. He was killed in a joint operation of UP STF and Bihar Police. The encounter took… pic.twitter.com/2ei2l8RX39
— ANI (@ANI) July 28, 2025
पुलिस काफी दिनों से पकड़ने का प्रयास कर रही थी
डब्लू यादव की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कई दिनों से कोशिश कर रही थी, लेकिन वो पुलिस की पकड़ से काफी दूर फरार चल रहा था। पुलिस को घटनास्थल से एक कार्बाइन, एक पिस्टल, एक तमंचा और भारी मात्रा में कारतूस बरामद किया है। बिहार और यूपी पुलिस कई जगहों पर तलाशी करने में जुटी हुई थी। बीती रात पुलिस को जब उसके ठिकाने का पता चला तो वो उसको पकड़ने गई, जहां दोनों आमने सामने हो गए। फिर मुठभेड़ शुरू हो गई थी। जिसमें वो घायल हो गया, बाद में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
ये भी पढ़ें- बिहार में चला ‘ऑडियो वायरल ट्रेंड’, तेजस्वी यादव के विधायक ने दी ‘जूते से मारने’ की धमकी