---विज्ञापन---

बिहार

Bihar: कौन था 50 हजार का इनामी डब्लू यादव? मुठभेढ़ में ढेर, दर्जनों मुकदमे थे दर्ज

बिहार में बदमाश डबलू यादव का आज हापुड़ में हुई मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से मारा गया। इस एनकाउंटर में बिहार पुलिस, नोएडा एसटीएफ और हापुड की पुलिस शामिल थी। आरोपी पर दो दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज थे।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Deepti Sharma Updated: Jul 28, 2025 11:17

Who Is Bihar Gangster Dablu Yadav: बिहार में 50 हजार का इनामी बदमाश डब्लू यादव यूपी के हापुड़ में मुठभेड़ के दौरान मारा गया है। इस मुठभेड़ में घायल अवस्था में उसको अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। आरोपी पर 50 हजार का इनाम का ऐलान किया गया था। बिहार पुलिस और नोएडा एसटीएफ ने मिलकर उसे हापुड़ के सिंभावली में मारा है। आरोपी पर अलग-अलग थानों में 24 से ज्यादा मामले दर्ज थे। ‘हम पार्टी’ (Hindustani Awam Morcha) के नेता के किडनैप कर उसकी हत्या करने का भी आरोप उस पर लगा था।

---विज्ञापन---

कौन था डब्लू यादव?

बिहार में मारा गया डब्लू यादव उर्फ सूरज यादव ज्ञानडोल थाना साहेबपुर कमाल जनपद बेगुसराय का निवासी है। उस पर कई आपरााधिक मामले दर्ज थेउसके ऊपर हत्या की कोशिश, किडनैपिंग, आर्म्स एक्ट के टोटल 24 मुकदमे दर्ज हैंकुख्यात बदमाश पर हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष विकास कुमार का अपरहण करने के बाद मर्डर का आरोप है। इस हत्या के बाद ही फरार चल रहा था।

पुलिस काफी दिनों से पकड़ने का प्रयास कर रही थी

डब्लू यादव की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कई दिनों से कोशिश कर रही थी, लेकिन वो पुलिस की पकड़ से काफी दूर फरार चल रहा था। पुलिस को घटनास्थल से एक कार्बाइन, एक पिस्टल, एक तमंचा और भारी मात्रा में कारतूस बरामद किया है। बिहार और यूपी पुलिस कई जगहों पर तलाशी करने में जुटी हुई थी। बीती रात पुलिस को जब उसके ठिकाने का पता चला तो वो उसको पकड़ने गई, जहां दोनों आमने सामने हो गए। फिर मुठभेड़ शुरू हो गई थी। जिसमें वो घायल हो गया, बाद में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। 

ये भी पढ़ें-  बिहार में चला ‘ऑडियो वायरल ट्रेंड’, तेजस्वी यादव के विधायक ने दी ‘जूते से मारने’ की धमकी

First published on: Jul 28, 2025 11:03 AM

संबंधित खबरें