---विज्ञापन---

बिहार

कौन है तौसीफ बादशाह? पटना के नामी स्कूल से पढ़ने के बाद बन गया सुपारी किलर, रील्स बनाने का भी है शौक

Tausif Badshah News: पटना के पारस हॉस्पिटल में बक्सर के कुख्यात अपराधी चंदन मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई। अब इस मामले में शामिल 5 शूटरों की पहचान कर ली गई है। पुलिस के मुताबिक, शूटआउट को तौसीफ बादशाह नाम का बदमाश लीड कर रहा था। आइए जानते हैं कौन है तौसीफ बादशाह?

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Satyadev Kumar Updated: Jul 18, 2025 00:15
Tausif Badshah shooters, Paras Hospital Murder Case, Crime in Patna।
पटना के पारस हॉस्पिटल में हुए शूटआउट को लीड कर रहा था तौसीफ बादशाह।

बिहार की राजधानी पटना के पारस हॉस्पिटल में बक्सर के कुख्यात अपराधी चंदन मिश्रा की गुरुवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना के समय चंदन मिश्रा अस्पताल के आईसीयू वार्ड में भर्ती था। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में 5 बदमाश हाथ में पिस्टल लेकर वार्ड में घुसते दिख रहे हैं। अब इस मामले में शामिल 5 शूटरों की पहचान कर ली गई है। पुलिस के मुताबिक, शूटआउट को तौसीफ बादशाह नाम का बदमाश लीड कर रहा था।

कौन है तौसीफ बादशाह?

पुलिस ने पटना में चंदन मिश्रा की हत्या की जांच तेज कर दी है। पुलिस ने पांचों शूटर्स की पहचान कर ली है। बताया जा रहा है कि इस शूटआउट को तौसीफ बादशाह लीड कर रहा था। बताया जा रहा है कि तौसीफ बादशाह सुपारी किलिंग से जुड़ा हुआ है और पटना के फुलवारी शरीफ इलाके में जमीन का कारोबार भी करता है। सूत्रों के अनुसार, तौसीफ को खुद को ‘बादशाह’ कहलवाने का शौक है।

---विज्ञापन---

उसका नाम तौसीफ रजा है, लेकिन वह लोगों के बीच तौसीफ बादशाह के नाम से कुख्यात है। तौसीफ बादशाह पटना के नामी स्कूल सेंट कैरेन्स से पढ़ा-लिखा है, लेकिन उसने नाम कमाने के लिए अपराध की दुनिया का रास्ता चुना। तौसीफ के पिता हार्डवेयर की दुकान चलाते हैं और उसकी मां टीचर है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, तौसीफ का गैंग सुपारी लेकर हत्या करता है। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि चंदन मिश्रा की हत्या भी सुपारी किलिंग के तहत करवाई गई है।

तौसीफ की तलाश में छापेमारी

इस मामले में फरार मुख्य आरोपी तौसीफ बादशाह की तलाश में पटना पुलिस और STF की संयुक्त टीम ने छापेमारी की। पुलिस ने फुलवारीशरीफ के गुलिस्तान और मिन्हाज नागर मोहल्ला स्थित तौसीफ के ठिकानों पर छापेमारी की है। लेकिन वह घर पर नहीं मिला, जिसके बाद जांच दल सीधे इस्लामिया स्कूल पहुंचा, जहां उसकी मां शिक्षिका के पद पर कार्यरत है।

ये भी पढ़ें:- पारस हॉस्पिटल गोलीकांड के शूटर्स की हुई पहचान, जेल में बंद सरगना से भी पूछताछ, मिले कई सुराग

तौसीफ को रील्स बनाने का भी है शौक

तौसीफ बादशाह को सोशल मीडिया पर रील्स बनाने का भी शौक है। वह लोगों के बीच फेमस होने के लिए सोशल मीडिया पर रील्स भी बनाता था। तौसीफ बादशाह का एक्स पर @TauseefBadshah1 के नाम से अकाउंट है, जिसपर उसने अपने कई वीडियो अपलोड कर रखे हैं। उसके एक्स अकाउंट पर लास्ट वीडियो 30 जून को अपलोड किया गया है, जिसमें उसने लिखा है, ‘लोग बातें बनाते रह जाएंगे और हम कहानी बना कर छोड़ जाएंगे!!’

वहीं, अपने एक अन्य पोस्ट में तौसीफ ने लिखा, ‘लोगों के आगे पीछे करके बदमाश नहीं बना हूं। महफिल खाली करा दी है जहां भी अकेला घुसा हूं।’

पांचों शूटरों की हुई पहचान

पुलिस सूत्रों के अनुसार, पारस हॉस्पिटल में कुख्यात चंदन मिश्रा को गोली मारने वाले पांच शूटरों में पहला फुलवारी शरीफ का कुख्यात तौसीफ रजा उर्फ बादशाह है। दूसरा आकिब मालिक, तीसरा सोनू, चौथा कालू उर्फ मुस्तकीम और पांचवां भिंडी उर्फ बलवंत सिंह है। इनमें से आकिब मालिक फुलवारी शरीफ का ही रहने वाला है जबकि बलवंत बक्सर का रहने वाला है।

ये भी पढ़ें:- कौन था चंदन मिश्रा? जिसे बदमाशों ने अस्पताल के वार्ड में घुसकर गोलियों से किया छलनी

First published on: Jul 17, 2025 09:19 PM

संबंधित खबरें